लता मंगेशकर को मां कहकर बुलाते थे बप्पी लहरी, बेहद ही कम उम्र से था उनका गहरा नाता

    संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया है। इस बात का सदमा सभी लोगों को जोर से लगा है, लेकिन क्या आपको पता है कि सिंगर लता मंगेशकर संग उनका किस तरह से गहरा नाता था। 

    लता मंगेशकर को मां कहकर बुलाते थे बप्पी लहरी, बेहद ही कम उम्र से था उनका गहरा नाता

    लोगों को डिस्को और रॉक म्यूजिक का सही मतलब बताने वाले संगीतकार बप्पी लहरी का निधन हो गया है। रात को करीब 11 बजे उनका निधन हो गया था। बप्पी लहरी ने 70 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था और 80 के दशक तक उनका जादू चला था। हर फिल्म में उनके गाने जरूर लिए जाते थे। उन्हें असली पहचान फिल्म जख्मी से मिली थी। उन्होंने कई फमेस गाना गाएं जिनमें-‘बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे शामिल हैं।

    कुछ वक्त पहले सिंगर लता मंगेशकर का निधन हुआ था। अब भारत को म्यूजिक की अलग परिभाषा देने वाले बप्पी लहरी का भी निधन हो गया। बहुत कम लोगों को ये पता है कि बप्पी दा और लता मंगेशकर के बीच एक बेहद ही खास नाता था। बप्पी दा ने एक इंटरव्यू के दौरान ये कहा था कि वो मंगेशकर उनके लिए एक परिवार की तरह था और उन्होंने केवल 17 साल की उम्र में उषा और आशा भोंसले को गाना सिखाया था, क्योंकि उन्होंने उनके लिए गाना कंपोज करने का काम किया था।

    बप्पी लहरी की सपोर्ट सिस्टम थी लता मंगेशकर

    लता मंगेशकर को बप्पी दा का सपोर्ट सिस्टम तक कहा जाता था। सिंगर ने ही बंगाली फिल्म दादू में उनके पहले कंपोजिशन को अपनी आवाज से सजाया था। यहीं वजह रही कि आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन की जख्मी लहरी का पहला बॉलीवुड हिट बना था। इसी फिल्म में लता ने अभी-अभी थी दुश्मनी और आओ तुझे चांद पे लो जाऊं गाया था। दोनों ही गाने लोगों के बीच काफी हिट हुए थे।

    मां को कुछ इस तरह किया था याद

    6 फरवरी के दिन जब लता मंगेशकर का मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते निधन हो गया था तो उस वक्त उनकी मौत से दुखी होकर बप्पी दा ने सोशल मीडिया पर एक खास फोटो शेयर की थी, जिसमें वो लता दीदी की गोद में नजर आ रहे थे। फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा था मां।

    Tags