लता दीदी के स्माकर पर भाई हृदयनाथ मंगेशकर का विरोध, कहा- नहीं इसकी इच्छी, ना बनाए राजनीतिक मुद्दा

    लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके नाम पर एक स्मारक बनाने को लेकर बहस छिड़ गई है, जिसका दीदी के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने विरोध जताते हुए कई बातें कही हैं।

    लता दीदी के स्माकर पर भाई हृदयनाथ मंगेशकर का विरोध, कहा- नहीं इसकी इच्छी, ना बनाए राजनीतिक मुद्दा

    महान गायिका लता मंगेशकर के निधन के बाद उनके नाम पर एक स्मारक बनाने को लेकर बहस छिड़ गई है। जहां भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में उनके श्मशान स्थल पर एक स्मारक बनाने मांग की है। वहीं महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने इस विचार का विरोध किया है। अब, लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने उसी के बारे में अपने विचार लोगों के बीच साझा किए हैं।

    , एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने कहा है कि परिवार लता की याद में स्मारक की इच्छा नहीं करता है। हृदयनाथ की ओर से ये कहा गया, "कृपया शिवाजी पार्क में लता दीदी के स्मारक के मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद करें। हमारे परिवार की ओर से इसकी मांग नहीं की गई है क्योंकि हम इसकी इच्छा नहीं रखते हैं।"

    संगीत संस्थान को बनाने के पक्ष में हैं लता मंगेशकर के भाई

    वहीं, इन सबके बीच पिंकविला की एक रिपोर्ट में हृदयनाथ की ओर से ये कहा गया है कि परिवार एक संगीत विद्यालय का समर्थन करेगा न कि लता के नाम पर स्मारक बनाने का। इन सबसे पहले आदित्य ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर को उनके नाम पर एक संगीत संस्थान के लिए एक प्रस्ताव दिया था और उन्होंने एक इसके लिए हामी भर दी थी। हम चाहते हैं कि वह विरासत जारी रहे और उनके संगीत कौशल को जीवित रखा जाए। अगर हम उनकी विरासत का जश्न मनाना चाहते हैं तो हम संगीत संस्थान का समर्थन करेंगे न कि स्मारक का।"

    उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को पुणे में कहा कि महाराष्ट्र कैबिनेट ने मुंबई में एक अंतरराष्ट्रीय संगीत कॉलेज लता मंगेशकर को समर्पित करने का फैसला किया है। सामंत के अनुसार प्रस्तावित संस्थान को अब भारत रत्न लता दीनानाथ मंगेशकर इंटरनेशनल म्यूजिक कॉलेज के नाम से जाना जाएगा।

    Tags