धनुष ने अपनी 'अतरंगी रे' को-स्टार सारा अली खान के बारे में कह दी ये बात, अक्षय की जमकर तारीफ

    धनुष ने अपनी 'अतरंगी रे' को-स्टार सारा अली खान के बारे में कह दी ये बात, अक्षय की जमकर तारीफ

    एक इंटरव्यू में धनुष ने बताया आनंद एल राय पर वो आंख बंद करके भरोसा करते हैं। 'अतरंगी रे' में उनका रोल लंबे समय तक याद किया जायेगा। वहीं एक्टर ने सारा अली खान की भी तारीफ की।

    धनुष ने अपनी 'अतरंगी रे' को-स्टार सारा अली खान के बारे में कह दी ये बात, अक्षय की जमकर तारीफ

    साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। एक्टर तमिल, तेलुगु फिल्मों के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी एक्टिव हैं। सोनम कपूर, अभय देओल के साथ फिल्म 'रांझाणा' में इनके कुंदन के किरदार को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद धनुष अमिताभ बच्चन के साथ 'शमिताब' नाम की फिल्म में नज़र आये। अब एक्टर 6 साल हिंदी फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। धनुष को सारा अली खान और आनंद एल राय की फिल्म ''अतरंगी रे' में देखा जायेगा।

    हाल में एक्टर ने 'अतरंगी रे' से जुड़े अपने एक्सपीरियंस और सारा अली खान, अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में बात की। ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में धनुष ने बताया आनंद एल राय पर वो आंख बंद करके भरोसा करते हैं। 'अतरंगी रे' में उनका रोल लंबे समय तक याद किया जायेगा। वहीं एक्टर ने सारा अली खान की भी तारीफ की।

    धनुष ने सारा के बारे में बात करते हुए बताया-‘सारा बहुत मेहनती यंगस्टर हैं और वह ऊर्जा से भरपूर है। वह बहुत ईमानदार और समर्पित थी। वह जानती थी कि उसकी एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण किरदार है; मैं कहूंगा कि यह जीवन भर याद रखने लायक किरदार है। वह फिल्म निर्माता के सामने आत्मसमर्पण करने के महत्व को जानती थी। उसने बहुत अच्छा काम किया है।‘

    अक्षय कुमार के साथ काम करने के बारे में धनुष ने कहा- ‘उनके चारों ओर एक अद्भुत, सकारात्मक औरा है। वह बहुत ईमानदार, दयालु और समय के पाबंद है। आप उनसे अनुशासन के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। उनके करीब से काम करते हुए देखना शानदार था।‘

    बता दें, आगे धनुष से पूछा गया कि अगर वो किसी हिंदी फिल्म के रीमेक में काम करना चाहेंगे तो वो कौनसी फिल्म होगी? इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि उन्हें अभिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘शराबी’ के रीमेक में काम करने का मन है। उनका किरदार काफी चुनौतीपूर्ण था। वो ये चुनौतीपूर्ण किरदार निभाना चाहते हैं। फ़िलहाल ‘अतरंगी रे’ की स्टार कास्ट फिल्म को प्रोमोट करने में बिजी है। ये फिल्म 24 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।

    Tags