सर्कस के सेट पर जैकलीना फर्नांडिस ने इस वजह से जड़ दिया था रणवीर सिंह को थप्पड़, एक्टर का था ये रिएक्शन

    फिल्म सर्कस की शूटिंग के दौरान एक वाक्या ऐसा हुआ था जिसमें जैकलीना फर्नांडिस ने सच में रणवीर सिंह और वरुण शर्मा के मुंह पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।

    <p>जैकलीना फर्नांडिस से जुड़ी तस्वीर&nbsp;</p>

    जैकलीना फर्नांडिस से जुड़ी तस्वीर&nbsp;

    फिल्म सर्कस आज ही के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म कहानी लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही है। लोगों इस फिल्म की कॉमेडी को नापसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वैसे यहां हम बात फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के बारे में कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म की शूटिंग के पहले दिन घबराहट में आकर अपने को स्टार्स रणवीर सिंह और वरुण शर्मा को थप्पड़ तक मारा दिया था। खुद इस बात का खुलासा एक्ट्रेस एक इंटरव्यू के दौरान करती हुई नजर आईं। इस पर दोनों स्टार का क्या रिएक्शन था वो भी जानने लायक रहा। 

    दरअसल न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में सर्कस फिल्म की एक्ट्रेस जैकलीन ने अपनी बात रखते हुए बताया, "शूटिंग के पहले दिन मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने शॉट मे वरुण और रणवीर को थप्पड़ मारा था। मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने थप्पड़ सीन की एक्टिंग नहीं की बल्कि उन्हें रियल में थप्पड़ मार दिया था और उसके बाद मुझे महसूस हुआ, मुझे लगता है कि मैंने आइस ब्रोक की. देखिए हम सबने आइस ब्रेक की।

    जैकलीन के इस खुलासे के बाद वरुण और रणवीर सिंह ने मजाकिया अंदाज में अपनी बात रखी। वरुण ने अपनी बात में कहा, 'हां, अगर आप (अपना गाल दिखाते हुए) इसे बर्फ कहते हैं' तो वहीं रणवीर ने कहा, 'हां जबड़ा तोड़ दिया, जिसके लिए मुझे बर्फ चाहिए थी।' फिल्म सर्कस को केवल 2 स्टार्स ही हासिल हुई है। लोगों को इस फिल्म में कहीं भी कॉमेडी नजर नहीं आई है। इस फिल्म के अंदर रणवीर सिंह कॉमेडी का सही डोज लोगों के बीच देने में सफल नहीं हो पाए हैं। साथ ही जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े और वरुण शर्मा भी लोगों का एंटरटेनमेंट करने में पीछे रह गए हैं। लोग इस फिल्म को देखने की बजाए अवतार फिल्म को देखने के लिए जा रहे हैं।

    Tags