कांतारा के मेकर्स पर लगा गाना चुराने का आरोप, लिया जायेगा कानूनी एक्शन

    अब फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी पर एक गाने को कॉपी करने का आरोप लग गया है। केरल के पॉपुलर बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने फिल्ममेकर पर अपना गाना चोरी कर उसे नया रूप देकर फिल्म में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बैंड ने बताया कि कांतारा का गाना वराह रूपम इनके एक गाने नवरसम की कॉपी है। बैंड ने कांतारा के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला कोर्ट तक ले जाने की बात कही है। बैंड ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।

    कांतारा के मेकर्स पर लगा गाना चुराने का आरोप, लिया जायेगा कानूनी एक्शन

    ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म कांतारा देश भर में तारीफें बटोर रही है। कम बजट में बनी ये फिल्म अब तक 150 करोड़ से ज्यादा का बिज़नस भी कर चुकी है। लेकिन अब फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी पर एक गाने को कॉपी करने का आरोप लग गया है। केरल के पॉपुलर बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने फिल्ममेकर पर अपना गाना चोरी कर उसे नया रूप देकर फिल्म में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बैंड ने बताया कि कांतारा का गाना वराह रूपम इनके एक गाने नवरसम की कॉपी है। बैंड ने कांतारा के प्रोड्यूसर्स के खिलाफ चोरी का आरोप लगाते हुए मामला कोर्ट तक ले जाने की बात कही है। बैंड ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी है।

    बैंड थैक्कुडम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है-‘हम अपने श्रोताओं को यह बताना चाहते हैं कि थैक्कुडम ब्रिज किसी भी तरह से या रूप में कांतारा से संबद्ध नहीं है। ऑडियो के संदर्भ में हमारे आईपी 'नवरसम' और 'वराह रूपम' के बीच अपरिहार्य समानताएं कॉपीराइट का एक स्पष्ट उल्लंघन है। हमारे दृष्टिकोण से 'प्रेरित' और 'साहित्यिक चोरी' के बीच की रेखा अलग और निर्विवाद है और इसलिए, हम इसके लिए जिम्मेदार क्रिएटिव टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। कंटेंट और गीत पर हमारे अधिकारों की कोई स्वीकृति नहीं है फिल्म की क्रिएटिव टीम (एसआईसी) द्वारा मूल काम के रूप में प्रचारित किया जाता है।‘

    कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने दोनों गानों में समानता बताई। एक कमेंट में लिखा गया है, 'मैंने यह गाना सुनते ही अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में यही बात शेयर की थी। वास्तव में, मुझे पता है कि कुछ लोगों के लिए जिन्होंने नवरसम को एक-दो बार सुना है, न कि एक गजियन बार मैंने सोचा है कि फिल्म ने अपने सीन के लिए नवरसम गाने का इस्तेमाल किया है, क्योंकि यह बहुत समान है। मैं वास्तव में आशा करता हूं कि न्याय की जीत होगी और आपके द्वारा बनाई गई कला के लिए आपको श्रेय दिया जाएगा। एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, "जितना मुझे वह गीत पसंद आया, ऐसा लगा कि नवरसम का एक अलग संस्करण सुन रहा हूं।" अब उम्मीद है इस मामले पर फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी जवाब देंगे।

    Tags