भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने मंदिर में जूता पहन कर शूटिंग विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा -ये पूरा वीडियो नहीं'

    वायरल हुआ ये वीडियो यूपी के पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर का है। कुछ दिनों पहले खेसारी ने एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की इसी जगह पर की थी। वीडियो में खेसारी को भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहनकर लात मारते देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ था।

    भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने मंदिर में जूता पहन कर शूटिंग विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा -ये पूरा वीडियो नहीं'

    भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों में एक विवाद से घिर गए हैं। पिछले दिनों सिंगर ने मंदिर में जूता पहन कर शूट किया था। ये वीडियो वायरल हो गया था जिसे लेकर खेसारी पर आस्था लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा। वायरल हुआ ये वीडियो यूपी के पिपराईच स्थित भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर का है। कुछ दिनों पहले खेसारी ने एक भोजपुरी फिल्म की शूटिंग की इसी जगह पर की थी। वीडियो में खेसारी को भगवान मोटेश्वरनाथ मंदिर के गेट पर जूता पहनकर लात मारते देखा गया था। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा हुआ था।

    अब उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई दी है। खेसारी लाल यादव ने कहा-भगवान और उनकी गरिमा को बखूबी समझता हूं। भगवान को दिल से मानता भी हूं, इसलिए भगवान् और आस्था से खिलवाड़ की बात में सोचता भी नहीं। इसलिए जो लोग गलत तारीले से मेरे वीडियो को वायरल कर रहे हैं, उन भाइयों से आग्रह करूंगा कि आप वीडियो को इस तरह से नहीं फैलाइए। क्योंकि आपके पास पूरा सिक्वेंस नहीं है, जो वीडियो सच है।'

    उम्मीद है खेसारी लाल की इस सफाई के बाद मामला थोड़ा शांत हो जाये। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें भगवान का अपमान करने के लिए उनके खिलाफ कड़े शब्द लिखे थे। मामला बढ़ता देख खेसारी ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने साफ़ किया है कि वो भगवान में विश्वास रखते हैं। ये वीडियो का एक छोटा हिस्सा है जिसे गकत तरह से दिखाया गया है। पूरा सीन अब तक बाहर नहीं आया है।

    Tags