ये हसीना थी रणबीर स्टारर फिल्म एनिमल के लिए पहली पसंद, बाद में आईं रश्मिका मंदाना

    फिल्म एनिमल में रश्मिका मंदाना से पहले इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करने वाले थे रणबीर कपूर, एक्ट्रेस ने जानबूझकर छोड़ दी थी फिल्म

    ये हसीना थी रणबीर स्टारर फिल्म एनिमल के लिए पहली पसंद, बाद में आईं रश्मिका मंदाना

    इन दिनों हर तरफ रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर फिल्म एनिमल की खूब चर्चा हो रही है। 23 नवंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है और इसके बाद फिल्म के लिए लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला है। फिल्म में रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना संग रोमांस करते नजर आएंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लिए पहली पसंद परिणीति चोपड़ा थीं। लेकिन बाद में वो खुद इस फिल्म से बाहर हो गई थीं। जबकि फिल्म की स्टारकास्ट पर भी उनका नाम आने लगा था।

    अपने एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा ने बताया कि उन्हें एक एक्टर के तौर पर चैलेंजिंग रोल चाहिए था। इसलिए उन्होंने एनिमल में अपना रोल छोड़कर इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला को हां कर दिया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ लीड रोल मे हैं जो पंजाबी सिंगर अमरजीत सिंह चमकीला का रोल कर रहे हैं। उनके के जीवन पर ये फिल्म बनाई जाएगी। पंजाबी सिंगर को सरेआम गोलियों से भूनकर मार दिया गया था। इस फिल्म में परिणीति इसी सिंगर की पत्नी अमरजोत कौर का रोल कर रही हैं। हालांकि अभी ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है। इसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीदे हैं।

    वहीं बात करें एनिमल की तो परिणीति चोपड़ा के जाने के बाद साउथ स्टार रश्मिका मंदाना को इस फिल्म के लिए साइन किया गया। रश्मिका की ये बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के जरिए वो हिंदी सिनेमा में अपना कदम रख रही हैं। रश्मिका ने इस फिल्म में काम करने के एक्सपीरियंस को शानदार बताया है और रणबीर की तारीफ भी की है। उन्होंने बताया कि रणबीर कैसे किसी रोल को परफैक्ट करने के लिए पहले को-स्टार के साथ उसकी रिहर्सल करते हैं।

    एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसका क्लैश विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर से होगा।

    Tags