सिद्धू मूसेवाला के करीबी म्यूजिशियन बंटी बैंस पर हुआ जानलेवा हमला, मांगी गई फिरौती

    सिद्धू मूसेवाला के दोस्त पर हुआ जानलेवा हमला, बाल-बाल बचा म्यूजिशियन

    सिद्धू मूसेवाला के करीबी म्यूजिशियन बंटी बैंस पर हुआ जानलेवा हमला, मांगी गई फिरौती

    पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आई है। आए दिन पंजाबी सिंगर्स और म्यूजिशियन्स पर हमले की खबरें आती रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पंजाबी म्यूजिशियन बंटी बैंस पर मोहाली के सेक्टर 79 में उस वक्त हमला हुआ जब वो वहां के एक रेस्टोरेंट में बैठे थे। वो इस हमले में बाल बाल बच गए हैं। उन पर गोलियां बरसाई गई थीं।

    सिद्धू मूसेवाला बंटी बैंस के करीबी माने जाते थे। बंटी ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है। साथ ही उन्होंने सबूत के तौर पर गोली से टूटी हुई खिड़कियों की वीडियो भी पुलिस को दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंटी बैंस ने बताया कि हमले के बाद उन्हें एक फोन आया और उनसे एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। फोन करने वाले शख्स ने कहा कि अगर ये रकम नहीं दी गई तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।

    फोन वाले शख्स का नाम लकी पटियाल बताया जा रहा है जो कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंधित कहा जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला पर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह की तरफ से ही गोलियां चलाई गई थीं। सिद्धू मूसेवाला को 29 मई, 2022 को गोलियों से भूनकर मार दिया गया था। बंटी बैंस की कंपनी ही सिद्धू मूसेवाला का काम देखा करती थी। बंटी बैंस ने तमाम सिंगर्स के गानों को म्यूजिक दिया है और उन्हें प्रोड्यूस भी किया है। उन्होंने '1996', 'काला शाह काला', 'सौंकन सौंकने', 'इश्क दी एप', 'लिगेसी' और '3AM इन मोहाली' जैसी एल्बम्स निकाली हैं।

    कई पंजाबी सिंगर्स पर कई हमले की खबर पिछले कुछ सालों में आई हैं। कुछ समय पहले ही गिप्पे गरेवाल के कनाडा वाले घर पर भी हमला हुआ था। वहीं एक बार पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर भी गोलियां चली थीं। उनके पैर पर गोली लगी थी और वो बच गए थे।

    Tags