रणबीर कपूर ने 'एनिमल' के लिए 50% घटाई अपनी फीस, फिर भी ऐसे कमाएंगे फायदा

    एनिमल: रणबीर कपूर ने 70 से घटाकर 30 करोड़ रुपये की अपनी फीस, जानिए प्रोफिट के लिए क्या बैठाया गणित

    रणबीर कपूर ने 'एनिमल' के लिए 50% घटाई अपनी फीस, फिर भी ऐसे कमाएंगे फायदा

    रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल का टीजर आ चुका है और इस फिल्म के टीजर को काफी पंसद किया जा रहा है। रणबीर कपूर को खतरनाक गैंगस्टर को रोल में देखकर हर कोई हैरान है। एक्टर पहले तो मासूम से लड़के के रूप में नजर आते हैं और इसके बाद उनका खतरनाक रूप देखने को मिलता है। एक्टर को खून से तथपथ भी दिखाया जाता है। 

    रणबीर कपूर के साथ साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल की भी झलक इस फिल्म में दिखाई है। बताया जा रहा था कि एक्टर एनिमल फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपये की फीस ले रहे थे लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी फीस करीब 50% तक घटा दी है और अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सामने आया है कि वो इस फिल्म के लिए 30-35 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। 

    इतना ही नहीं ये भी बज है कि वो उन्होंने फीस तो घटा दी है लेकिन वो प्रोड्यूसर्स संदीप वांगा और भूषण कुमार से फिल्म में अपना कुछ मुनाफा भी लेंगे। तो जाहिर है अगर फिल्म अगर सुपरहिट साबित होती है तो रणबीर कपूर काफी अच्छा मुनाफा कमा डालेंगे।

    वहीं बाकी एक्टर्स की इस फिल्म में बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनिल कपूर ने फिल्म में करीब 2 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। रश्मिका मंदाना ने करीब 4 करोड़ की फीस चार्ज की है। जबकि बॉबी देओल की फीस 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है।

    'एनिमल' 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को बनने में काफी वक्त लग गया है। फिल्म में पहले रश्मिका मंदाना की जगहत परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली थीं लेकिन उन्होंने फिल्म में देरी के चलते ये फिल्म छोड़ दी थी। 

    इस फिल्म का क्लैश विक्की कौशल स्टारर फिल्म सैम बहादुर के साथ होने वाला है। जिसमें 1971 की लड़ाई के हीरो सैम मानेक शॉ की जाबांजी के किस्से दिखाए जाएंगे। विक्की कौशल खुद सैम मानेक शॉक की भूमिका हैं। देखना होगा कि दर्शक दोनों में किस फिल्म को ज्यादा प्यार देते हैं।  

    Tags