Sidhu Moose Wala Last Rites: पिता ने किया सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, नम आंखों से किया विदा
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सिंगर के परिवार वाले उनका शव घर लेकर आए थे। हजारों की संख्या में फैंस उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे।
सिद्धू मूसेवाला का हुआ अंतिम संस्कार
29 मई को सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई थी, जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। रोते बिलखते हुए सिंगर के पिता ने उनका अंतिम संस्कार किया है। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई थी। हर कोई सिंगर को विदाई देने के लिए वहां पहुंचा हुआ था।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अंतिम यात्रा उनके फेवरेट ट्रैक्टर में निकाली गई। उसमें सिंगर के पार्थिव शरीर के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद थे। सिद्धू मूसेवाला के पिता काफी भावुक नजर आएं और इस दौरान उन्होंने अपनी पगड़ी भी उतार दी। इस वक्त सिंगर के गांव से कई सारे वीडियोज और फोटोज इस वक्त सामने आ रहे हैं। मूसेवाला की आखिरी यात्रा में लोग भावुक होते हुए दिखाई दिए। फैंस उन्हें अपना आइडल मानते हुए नजर आए । सिद्धू मूसेवाला का परिवार उनका शव लेकर उनके घर पहुंचा था।
आसिम रियाज ने भी सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए भावुको पोस्ट शेयर किया है, 'मुझे याद है जब मैं चंडीगढ़ में था तो आपने मुझे रात के खाने के लिए बुलाया था, मैं सिर्फ आपको देखने के लिए मूसा पिंड आया था और आप जैसे कलाकार को देखकर मुझे कितना गर्व हुआ था। आपने मुझे अपने एल्बम मूसटेप से गाने सुनाए, हमने बातचीत की। हमने एक ही प्लेट से खाना खाया और आपने मुझे मिस्सी रोटी दी, हमारे पास एक गेंद थी भाई वो रात और फिर बाद में आपने मुझे बताया जब मैंने आपको अपना दर्द भरा ट्रैक सुनाया... आसिम संगीत बनाना बंद मत करो, वो चीज हमेशा मेरे साथ रहने वाली है सिद्धू और आपका संगीत।
सिद्धू मूसेवाला की फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी हैं। पाकिस्तानी सिंगर बिलाल सईद ने मूसेवाला की मौत पर शोक जताया है। साथ ही श्रद्धांजलि दी है। बिलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर मूसेवाला के लिए एक भावुक कर देने वाला एक पोस्ट लिखा है। सिद्धू मूसेवाला की अचानक मौत से फैंस और बड़े सेलेब्स हैरान होते हुए नजर आए हैं।