सिद्धू मूसेवाला के पिता ने हाथ पर गुदवाया बेटे का चेहरा, यूज़र्स ने की हिम्मत की तारीफ
इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को अपने हाथ में बेटे का चेहरा गुदवाते हुए देखा जा सकता है। वहीं आर्टिस्ट मोबाइल में मौजूद सिद्धू की तस्वीर को हुबहू हाथ पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के निधन को आज दो महीने पूरे हो गये हैं। इन महीनों में शायद अब तक कोई भी सिंगर का चेहरा नहीं भूल पाया होगा। फैंस के साथ परिवार के लिए ये दुख किसी पहाड़ जैसा है। अब ऐसे में उनके पिता बलकौर सिंह ने हमेशा के लिए अपने बेटे को अपने से जोड़ लिया है। उन्होंने अपने हाथों पर सिद्धू का चेहरा गुदवा लिया है।
एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को अपने हाथ में बेटे का चेहरा गुदवाते हुए देखा जा सकता है। वहीं आर्टिस्ट मोबाइल में मौजूद सिद्धू की तस्वीर को हुबहू हाथ पर उतारने की कोशिश कर रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक पिता के दर्द को समझ रहे हैं। वहीं कुछ उनकी हिम्मत की भी तारीफ कर रहे हैं। कुछ ने कमेंट पर अपने स्टार सिद्धू को याद किया।
बता दें, 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गाड़ी पर बदमाशों ने हमला किया था। सिद्धू को मारने पहुंचे ये हमलावरों ने सिंगर पर कई राउंड फायरिंग की। इस धुआंधार फायरिंग में सिद्धू के सिर और पूरी बॉडी में कई गोलियां लगी और सिंगर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस हमले की जांच में तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई लॉरेंस समेत कई गुंडों की जांच हुई और पुलिस ने मामले में कुछ हमलावरों को गिरफ्तार भी किया है। फिहलाल इस मर्डर की वजह जानने की कोशिश की जा रही है। वहीं सिंगर को देश दुनिया के आर्टिस्ट याद कर रहे हैं।