रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में हुई सनी देओल, निभाएंगे ये जबरदस्त रोल

    रणबीर कपूर संग इस फिल्म में काम करेंगे सनी देओल, दंगल के डायरेक्टर डायरेक्ट करेंगे फिल्म

    रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में हुई सनी देओल, निभाएंगे ये जबरदस्त रोल

    दंगल डायरेक्टर बॉलीवुड में रामायण बनाने जा रहे हैं। इसलिए उन्होंने रणबीर कपूर को राम के रोल में चुना है। जबकि सीता का रोल साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाएंगी। हालांकि पहले इस रोल के लिए आलिया भट्ट का भी नाम सामने आया था। रावण के रोल में यश भी अपना कमाल दिखाने को तैयार हैं। इस फिल्म की बॉलीवुड गलियारे में काफी चर्चा हो रही है।

    फिल्म से अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। रामायण में अब सनी देओल का नाम जुड़ गया है और वो इस फिल्म में हनुमान का रोल करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''हनुमान शक्ति के प्रतीक हैं और बजरंगबली के प्रतीक को सही ठहराने के लिए इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल से बेहतर कोई नहीं है। एक्टर ने नितेश तिवारी की रामायण का हिस्सा बनने में रुचि दिखाई है और वो भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए भी एक्साइटेड हैं। हालांकि, अभी बात शुरुआती चरण मे है।''

    इतना ही नहीं नितेश तिवारी भगवान हनुमान पर अलग से भी फिल्म बनाई जाएगी और उसमें भी सनी देओल ही हनुमान बनेंगे। देखना होगा कि सनी देओल कब से इस फिल्म में काम शुरू करते हैं। जबकि रामायण की शूटिंग अगले साल शुरू हो रही है। रणबीर कपूर और साई पल्लवी फरवरी, 2024 में काम शुरू कर देंगे वहीं, यश जुलाई, 2024 से इस फिल्म में काम करना शुरू करेंगे।

    जबकि बात करें सनी देओल की तो उनकी भी कई और फिल्मों की चर्चा है। वो आमिर खान के प्रोडक्शन के साथ लाहौर, 1947 नाम की फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से वो पाकिस्तान से उलझते नजर आ सकते हैं। वहीं उनके बॉर्डर 2 बनाने की भी चर्चा है जिसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

    Tags