Ramayana: पहले पार्ट में होगी केजीएफ स्टार यश की एंट्री, 3 पार्ट की रामायण में यहां से दिखेंगे सनी देओल

    रणबीर कपूर स्टारर फिल्म रामायण के तीनों पार्ट की टाइम लाइन आई सामने, जानें कौन से पार्ट में होगा सीता हरण और कब आएंगे हनुमान

    Ramayana: पहले पार्ट में होगी केजीएफ स्टार यश की एंट्री, 3 पार्ट की रामायण में यहां से दिखेंगे सनी देओल

    रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और सई पल्लवी (Sai Pallavi) स्टारर फिल्म रामायण (Ramayana) की चर्चा जोरों पर है। फिल्म में रणबीर और सई के अलावा यश, सनी देओल, रकुल प्रीत सिंह और लारा दत्ता जैसे एक्टर्स का नाम सामने आ चुका है। फिल्म को दंगल और छिछोरे जैसी मूवीज बनाने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। ये तो पहले ही साफ था कि फिल्म 3 पार्ट में बनेगी और अब इन तीन पार्ट्स की टाइमलाइन भी सामने आ गई है। मतलब ये कि कौन से पार्ट में रामायण का कितना सीन दिखाया जाएगा।

    पहला पार्ट

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक पहले पार्ट में भगवान राम के बचपन से लेकर उनके वनवास तक की कहानी होगी। ये फिल्म रावण द्वारा सीता के हरण पर खत्म होगी।

    दूसरा पार्ट

    रामायण के दूसरे पार्ट में हनुमान जी की मुलाकात भगवान राम से होगी। वो अपनी वानर सेना के साथ श्रीलंका तक का पुल बनाएंगे। पुल बनाने के बाद फिल्म के दूसरे पार्ट की कहानी खत्म हो जाएगी। इसी पार्ट में सनी देओल की एंट्री होगी जो कि हनुमान का रोल कर रहे हैं। लेकिन ये साफ नहीं है कि क्या उनकी झलक पहले पार्ट में भी दिखाई जाएगी या नहीं?

    तीसरा पार्ट

    तीसरे और आखिरी पार्ट में रावण और राम का युद्ध होगा। इसके साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ ये फिल्म खत्म होगी। जाहिर है तीसरा पार्ट काफी ज्यादा बड़ा होने वाला है। 

    नितेश तिवारी ने रामायण दिखाने में कोई भी जल्दबाजी नहीं की है। वो काफी समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं। धीरे धीरे ही सही लेकिन वो फिल्म को ठीके से पेश करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। 

    आलिया भट्ट होतीं सीता

    फिल्म में सई पल्लवी से पहले आलिया भट्ट को रणबीर कपूर के अपोजिट सीता के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। हालांकि आलिया भट्ट इस फिल्म के लिए अपनी डेट्स नहीं दे पाईं।

    Tags