Dhindhora Baje Re Song: आलिया- रणवीर जबदरस्ती डांस कर इम्प्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं, ठंडा है गाना

    गाने में आलिया भट्ट ने बॉलीवुड डांस, कत्थक, भरतनाट्यम सब मिक्स कर दिया है....कुछ खास नहीं है 

    Dhindhora Baje Re

    रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इस शुक्रवार थिएटर में रिलीज़ हो रही है। लेकिन उससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना ‘ढिंढोरा बाजे रे’ रिलीज़ कर दिया है। गाने की थीम लाल रंग है। क्योंकि आर्टिस्ट से लेकर सेट तक बस लाल रंग में डूबा है सिर्फ जया बच्चन को छोड़ कर। गाने की शुरुआत दुर्गा माँ के दरबार में गुलाल उछालते रणवीर करते हैं। फिर वो आलिया को डांस करने का इशारा करते हैं और बालों को उड़ाते हुए आलिया अपना भरतनाट्यम-कत्थक सब मिलाकर एक परफॉरमेंस देती हैं जया बच्चन के सामने।

    इस गाने में आपको बहुत सी कमी लग सकती है जो आमतौर पर करण जौहर की फिल्मों के गानों में कम ही देखी जा सकती है। सपाट सा म्यूजिक है जिसे सुनते समय आपको कहीं कहीं फिल्म करण अर्जुन के गाने ‘भांगड़ा पा ले’ की याद दिलाएगा। रणवीर और आलिया का आर्डिनरी डांस आपको जबरदस्ती की मेहनत लगेगा। दोनों बिना फील के बस कोरियोग्राफर की धुन पर नाच रहे हो जैसे। कुछ शॉट्स फिल्म में इनकी फैमिली बने एक्टर्स के भी हैं। गाना फीका है।

    अब फिल्म की बात करते हैं जो इस शुक्रवार को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसे देख कर लग रहा है फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने वाली है। करण जौहर ने लंबे समय बाद डायरेक्शन में वापस कदम रखा है और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। ट्रेलर देख कर तो कहानी का आईडिया लग ही गया है। उम्मीद है ये फिल्म ट्रेलर से अभूत ज्यादा शानदार और मज़ेदार हो। अब थिएटर में फिल्म देखने का का इंतजार हो रहा है।

    Tags