एनिमल विवाद के बाद जावेद अख्तर के सपोर्ट में आये फैंस, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को दी तारीफ के साथ आलोचना झेलने की सलाह
जावेद अख्तर के सपोर्ट में आये फैंस ने एनिमल डायरेक्टर लगाई फटकार, कहा 'खुद ट्वीट कर छुपा रहे हैं अपनी पहचान'
Javed Akhtar criticized Animal
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल को रिलीज़ हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा विवाद अभी तक खत्म होने को नहीं आया है। हाल में एक गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस फिल्म के डायलॉग पर आपत्ति जताते हुए ऐसी फिल्मों की खतरनाक बताया था। जिसके बाद फिल्म के फैंस तो एक तरफ, खुद एनिमल के मेकर्स अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से गीतकार को टारगेट करते हुए अपनी सफाई देने लगे।
फिल्म फेस्टिवल में जावेद अख्तर ने एनिमल के एक सीन के विरोध में कहा था ‘'आज के समय में एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा सिनेमा देखने वालों पर हैं, क्योंकि अगर किसी फिल्म में हीरो किसी महिला से अपने जूते चाटने को कहे और वो फिल्म सुपरहिट हो जाए तो ये बड़ी खतरनाक बात है।' जावेद अख्तर के इस बयान पर अधिकतर यूजर्स ने उनका समर्थन किया था। लेकिन एनिमल के अधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल से जो जवाब सुनने के लिए मिले उसने हैरान कर दिया है।
गीतकार जावेद अख्तर के बयान के जवाब में एनिमल के मेकर्स ने कहा, 'मेरे जूते चाटो' अगर ये डायलॉग फिल्म में किसी महिला ने कहा गया होता तो इसे नारीवाद के रूप में पसंद किया जाता।’ आगे मेकर्स ने कहा, 'आपकी क्षमता का लेखक एक प्रेमी के धोखे को नहीं समझ सकता, अगर एक महिला को प्यार के नाम पर एक आदमी द्वारा धोखा दिया जाता और वो कहती की 'मेरे जूते चाटो' तो आप लोग इसे नारीवाद कहकर सेलिब्रेट करते।’ इसके बाद भी लगातार एनिमल के अधिकारिक अकाउंट से अपनी सफाई दी गई।
अब इस विवाद में जावेद अख्तर को सपोर्ट करने वाले शामिल हो गये हैं। कुछ यूजर्स ने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को सीधे तौर पर टारगेट करते हुए कह दिया कि वो अपनी फिल्मों के लिए आलोचना नहीं झेल पा रहे हैं। जबकि हर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर में ये कला होनी चाहिए कि जब वो तारीफों को सुनते हैं तो उन्हें आलोचना भी सुननी चाहिए। वहीं कुछ ने ये ही कह दिया कि एनिमल के अधिकारिक अकाउंट से खुद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। हालांकि, ये विवाद फ़ैल गया है और जावेद अख्तर को समर्थन मिल रहा है।