कहानी: ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पहला गाना रिलीज़, आमिर खान की गुत्थी आख़िरकार सुलझी...

    आमिर खान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर माहौल बना रहे थे कि वो एक कहानी सुनाने वाले हैं और लोग सोच रहे थे कि मामला क्या है...

    कहानी: ‘लाल सिंह चड्ढा’ से पहला गाना रिलीज़, आमिर खान की गुत्थी आख़िरकार सुलझी...

    आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 11 अगस्त 2022 को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए तैयार है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ इस साल की उन बड़ी फिल्मों में से है जिनका इंतज़ार जनता टकटकी लगाए बड़ी बेसब्री से कर रही है। 

    अब इस फिल्म से पहला गाना ‘कहानी’ रिलीज़ कर दिया गया है और इसे सुनकर आप कहीं खो से जाएंगे। ‘कहानी’ गाने की रिलीज के साथ ही वो पहेली भी सुलझ गई है जिसमें आमिर खान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लोगों को उलझा रहे थे। दरअसल, आमिर ने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर दो अलग-अलग वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो अब फैन्स को, 28 अप्रैल के दिन एक ख़ास कहानी सुनाएंगे। 

    इसके बाद से फैन्स ये अंदाजा लगाने में लगे थे कि आमिर की इस ‘कहानी’ का मतलब क्या है। क्या वो ‘लाल सिंह चड्ढा’ का टीज़र या ट्रेलर शेयर करने वाले हैं? या फिर शायद वो अपनी अगली फिल्म मनाउंस करने वाले हैं? लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पहले गाने की रिलीज़ के साथ साफ़ हो गया है कि आमिर किस ‘कहानी’ की बात कर रहे थे। यहां सुनिए 'लाल सिंह चड्ढा' का पहला गाना 'कहानी':

    ‘कहानी’ बेहद प्यारा और खूबसूरत गाना है जिसे कम्पोज़ किया है म्यूजिक-मेस्त्रो प्रीतम ने। दिल को उलझाने वाले और ख्यालों में फंसा लेने वाले इसके लिरिक्स लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। गाने को अपनी गहरी खूबसूरत आवाज में पिरोया है मोहन कन्नन ने, जिन्हें आप ‘अग्नि’ बैंड के जारी पहचानते होंगे। 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही ‘लाल सिंह चड्ढा’, ऑस्कर जीतने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘फ़ॉरेस्ट गम्प’ का ऑफिसियल हिंदी रीमेक है। 

    इस फिल्म में आमिर वो लीड किरदार निभाने वाले हैं जिसे ओरिजिनल फिल्म में जानदार कलाकार टॉम हैंक्स ने निभाया था। ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर के साथ उनकी ‘3 इडियट्स’ को-स्टार करीना कपूर और मोना सिंह तो हैं ही, साथ ही साउथ के स्टार चैतन्य अक्किनेनी भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आने वाले हैं। 

    ऐसा बताया जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख़ खान ने भी एक स्पेशल कैमियो किया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा है अतुल कुलकर्णी ने और इसके डायरेक्टर हैं अद्वैत चन्दन।

    Tags