Jaane Jaan Trailer: करीना कपूर को मर्डर करते देख कांप जायेगी रूह, जयदीप-विजय वर्मा ने किया हैरान

    इस फिल्म में करीना ने निभाया है अब तक का अपना बेस्ट रोल 

    Jaane Jaan Trailer: करीना कपूर को मर्डर करते देख कांप जायेगी रूह, जयदीप-विजय वर्मा ने किया हैरान

    पिछले हफ्ते करीना कपूर की नेटफ्लिक्स फिल्म ‘जाने जां’ की पहली झलक सामने आई थी। कुछ सेकंड भर के उस वीडियो को देखने के बाद मैंने मन बना लिया था कि ये फिल्म थिएटर पर रिलीज़ होती तो शायद मैं फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने जाती। लेकिन अच्छी खबर यही है कि ये सस्पेंस से भरी फिल्म घर बैठे नेटफ्लिक्स पर देख सकती हूं। अब उस पहली झलक से बाहर भी नहीं निकली थी कि मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। करीना कपूर शानदार एक्ट्रेस हैं लेकिन इस फिल्म में शायद उनका काम हमेशा के लिए यादगार बनने वाला है।

    करीब ढाई मिनट के ट्रेलर में बैकग्राउंड में 1969 में आई फिल्म इंतकाम का गाना ‘ओह जाने जां’ चल रहा है। हेलेन के इस गाने में कभी करीना को मर्डर करते हुए नहीं इमेजिन किया था। तो ट्रेलर की शुरुआत जयदीप अहलावत यानी नरेन से होती है। वो करीना के किरदार माया डिसूजा के पड़ोसी है। माया एक मर्डर मिस्ट्री में शामिल है जिसके बारे में पड़ोसी नरेन को अंदाज़ा है। जांच के लिए पुलिस वाले करण के किरदार में विजय वर्मा की एंट्री होती है और कहानी पलट जाती है। करीना का किरदार माया एक मर्डर में शामिल है, नरेन सब जानता और करण सब छानबीन करता है। ये एक मज़ेदार कहानी लग रही है जिसे देखने का इंतजार हो रहा है।

    A still from Jaane Jaan trailer

    इस फिल्म को सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया है जो इससे पहले विद्या बालन के साथ कहानी, कहानी 2 और तापसी पन्नू के साथ बदला जैसी फिल्म कर चुके हैं। फिल्म ‘जाने जां’ एक जापानी नॉवेल The Devotion of Suspect X पर बेस्ड है। किताबी कहानी के अधर पर करीना यानी माया एक सिंगल मदर के किरदार में है अपने अलग हो चुके पति का खून कर चुकी है। इस काम में पड़ोसी उनकी मदद करता है। ये कहानी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है जो करीना कपूर के बर्थडे यानी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।

    Tags