लाल सिंह चड्ढा: सोनू निगम के गाए ‘मैं की करां’ गाने में आमिर हो रहे हैं करीना के पीछे निखट्टू, जैसे रोमियो हुआ था जूलियट पे लट्टू

    आमिर खान की अगली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से नया गाया आ गया है जिसे सोनू निगम ने गाया है...

    लाल सिंह चड्ढा: सोनू निगम के गाए ‘मैं की करां’ गाने में आमिर हो रहे हैं करीना के पीछे निखट्टू, जैसे रोमियो हुआ था जूलियट पे लट्टू

    परदे पर आमिर खान गुनगुना रहें हों, और पीछे से आवाज़ हो सोनू निगम की... बॉलीवुड फैन्स के लिए ये कॉम्बिनेशन किसी जादू से कम नहीं है। और ‘लाल सिंह चड्ढा’ में जब इस जोड़ी के एक बार फिर से साथ आने की खबर पता लगी, तो इस फिल्म के लिए जनता की आधी एक्साइटमेंट तो अपने आप बढ़ गई। 

    अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ के मेकर्स फिल्म का नया गाना रिलीज़ कर दिया है जिसका नाम है- ‘मैं की करां?’ इस गाने को गाया है सोनू निगम ने जो एक लम्बे अरसे के बाद हिंदी फिल्म के लिए अपनी आवाज़ दे रहे हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ का म्यूजिक तैयार कर रहे संगीतकार प्रीतम से आमिर ने कहा था कि उन्हें सोनू निगम की आवाज़ चाहिए ही चाहिए। और इसके लिए प्रीतम ने सोनू निगम से अपना पुराना खटका भुला कर फिर हाथ मिलाया। 

    आमिर ने इन दोनों को साथ में क्यों काम करवाना चाहा होगा, ये आपको ‘मैं की करां?’ सुनकर पता चल जाएगा। प्रीतम की खूबसूरत मेलोडी से सजे इस गाने को सोनू निगम की आवाज़, परियों के किसी अनजाने देश जैसा खूबसूरत फील दे रही है। गाने में आमिर और करीना के किरदारों की पफ्ली मुलाक़ात और उनकी लव स्टोरी की शुरुआत की कहानी समझ आ रही है। 

    एक ऐसी मुलाक़ात जिसमें हीरो का दिल इतनी तेज़ धड़कता है कि उसकी आवाज़ खुद उसे भी नहीं सुनाई देती और लगता है कि सब सुन्न हो गया है, धरती थोड़ा धीमे घूमने लगी है और हवाएं थोड़ा कम तेज़ चलने लगी हैं। गाने के बोल लिखने वाले अमिताभ भट्टाचार्य ने एक लाइन में दुनिया की अमर प्रेम कहानियों में से एक का ज़िक्र करते हुए, आमिर और करीना की लव स्टोरी को कह दिया है- ‘रोमियो हुआ था लट्टू जैसे जूलियट पे’! यहां सुनें ‘लाल सिंह चड्ढा’ का नया गाना ‘मैं की करां?’: 

    गाने का वीडियो लिरिकल है और इसके पोस्टर में दोनों लीड एक्टर्स के बचपन की पहली मुलाक़ात नज़र आ रही है। पोस्टर में आमिर के पैरों में ब्रेसेज़ हैं जिन्हें देखकर आपको याद आएगा कि ओरिजिनल फिल्म ‘फ़ॉरेस्ट गम्प’ में भी ऐसा ही था। 

    11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा थिएटर्स में रिलीज़ होगी, और गानों से फिल्म का जो फील समझ आ रहा है उसे देखते हुए तो लगने लगा है कि ये फिल्म सबपर एक जादू करने वाली है!

    Tags