- #Trending
Now
‘मारन’ ट्रेलर: धनुष अब विस्फोटक जर्नलिस्ट के रोल में स्क्रीन पर लगा रहे हैं आग; कलम को बना डाला हथियार!
धनुष और मालविका मोहनन की फिल्म ‘मारन’ का ट्रेलर रिलीज़ डेट के साथ सामने आ गया है...
साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्मों का इंतज़ार जनता बहुत बेसब्री से करती है और इस बार सोशल मीडिया पर ऐसा ही हाल उनकी अगली फिल्म ‘मारन’ के ट्रेलर के लिए हो रखा था। इसका एक कारण ये भी था कि ‘मारन’ की रिलीज़ डेट्स सामने नहीं आई थीं और ट्रेलर के साथ ही फिल्म की रिलीज़ डेट ही बताई जानी थी।
तो फैन्स के लिए ख़ुशी की खबर ये है कि ‘मारन’ का ट्रेलर और रिलीज़ डेट्स दोनों सामने आ चुकी हैं। और ये तय है कि धनुष का किरदार एक बार फिर से बहुत मज़ेदार है। ‘मारन’ में धनुष एक इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं, जिसने कलम को ही अपना हथियार बना लिया है और जो सच सामने रखने पर पूरा जोर देता है भले इसके लिए उसकी खुद की जान खतरे में क्यों न पड़ जाए।
ट्रेलर में नज़र आ रही कहानी बताती है कि उसके हाथ ऐसी ही एक स्टोरी लग जाती है एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो बहुत खतरनाक पॉलिटिशियन है। फिल्म में उनकी लव इंटरेस्ट के रोल में नज़र आ रही हैं, तो वहीँ मारन की बहन का किरदार भी फिल्म की कहानी में महत्वपूर्ण दिखाई दे रहा है। यहां देखिए ‘मारन’ का ट्रेलर:
कार्तिक नरेन की इस फिल्म में धनुष के किरदार की कहानी फिर से एक सामाजिक सरोकार वाले मुद्दे पर नज़र आ रही है। हालांकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 11 मार्च को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर एक नजर में धनुष की पिछली कुछ फिल्मों जैसा अपीलिंग नहीं लग रहा।
बता दें, दिसंबर में धनुष हॉटस्टार पर ही अक्षय कुमार और सारा अली खान के साथ फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नज़र आए थे। फिल्म में उनके काम को बहुत पसंद किया गया था और खूब तारीफ़ भी हुई थी।
लेकिन ‘मारन’ के मामले में एक छोटी सी समस्या ये है कि फ़िलहाल ये फिल्म बस 4 ही भाषाओं में रिलीज़ की जा रही है- तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम। हिंदी में इस फिल्म की रिलीज़ के लिए दर्शकों को थोड़ा सा इंतज़ार करना पड़ेगा। लेकिन तबतक सबटाइटल्स तो जिंदाबाद हैं ही!