रणबीर कपूर ने बिल्डिंग के बाहर खड़े पैपराजी को बाहर निकाला, यूजर्स बोले 'घमंडी हीरो'
रणबीर कपूर का ऐसा बर्ताव देख हैरान हुए इनके फैंस, बोले 'किस बात का घमंड है'
रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल को लेकर खबरों में बने हुए हैं। उनके जन्मदिन वाले दिन फिल्म का पहला टीज़र रिलीज़ हुआ है। अब रणबीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्टर बिल्डिंग के बाहर खड़े पैपराजी को बाहर करते दिखाई दे रहे हैं। रणबीर को पैपराजी के साथ ऐसा बर्ताव करता देख फैंस हैरान हैं।
रणबीर का वीडियो सामने आया है इस वीडियो में एक्टर को अपनी गाड़ी से बाहर निकलते देखा जा रहा है। अपनी गाड़ी से बाहर आते ही रणबीर पैपराजी को बिल्डिंग से बाहर निकलने को कह देते हैं। वीडियो में एक्टर कहते हैं ‘बिल्डिंग में क्यों घुस रहे हो भई, बाहर निकलो। रणबीर का ऐसा रवैया देख सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें घमंडी बता रहे हैं।
एक यूजर ने पैपराजी को सलाह देते हुए लिखा ‘इन लोगों के पीछे क्यों पड़े रहते हैं जब ये भाव नहीं देते।’ अन्य एक यूजर ने लिखा -रणबीर बहुत घमंडी है, एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘ऐसे लोगों को तो भाव ही मत दो।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल में रणबीर की फिल्म एनिमल का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसमें एक्टर की छोटी सी ही झलक ने धमाका कर दिया है। टीज़र को देखने के बाद आप समझ पाएंगे कि ये बाप अनिल कपूर और बेटे रणबीर की कहानी है। टीज़र में रश्मिका मंदाना लव इंटरेस्ट गीतांजली के किरदार में हैं। वहीं टीज़र के अंत में बॉबी देओल की एक झलक ने सभी को हैरान कर दिया है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज़ हो रही है।