फिल्म एनिमल के सेट से लीक हुआ रणबीर कपूर का वीडियो, दे रहे हैं डॉन वाली फीलिंग
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल से वीडियो लीक हो गई है, नीले रंग के सूट और बड़े बालों में धाकड़ लग रहे हैं
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की अगले महीने होली के मौके पर श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म आने वाली है जिसका नाम है तू झूठी मैं मक्कार। वैसे तो भी रणबीर अपनी इसी फिल्म पर फोकस कर रहे हैं और इसी के प्रमोशन में भी जुटे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया है और इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है। लेकिन इस साल रणबीर कपूर फिल्म एनिमल में भी नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है। अभी तक फिल्म से रणबीर का एक पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें वो खून से लथपथ नजर आ रहे थे। उनका काफी डार्क रोल रहने वाला है।
इस फिल्म से अब रणबीर का एक वीडियो लीक हो गया है। रणबीर एनिमल के सेट पर काफी खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। नीले सूट में उनकी बड़ी दाढ़ी और बड़े बाल दिख रहे हैं। वो अपनी एक लग्जरी और महंगी सी कार के बगल में खड़े दिखते हैं और उनके आसपास उनके बॉडीगार्ड दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि वो एक डॉन हैं और वो अपने पूरा लाव लश्कर के साथ खड़े हैं। सिर्फ इतनी सी झलक ने रणबीर के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। तू झूठी मैं मक्कार के साथ साथ फैंस को एनिमल का बेसब्री से इंतजार रहेगा। दोनों ही फिल्में एकदम अलग जोनर की हैं।
रणबीर की एनिमल की बात करें तो इस फिल्म का ऐलान साल 2021 में जनवरी में हुआ था लेकिन इस पर काम शुरू होने में काफी लंबा वक्त निकल गया। इस बीच फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी बदल गईं। पहले रणबीर के अपोजिट परीणिति चोपड़ा नजर आने वाली थीं लेकिन बाद में जब उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी तो रश्मिका मंदाना की एंट्री हुई है। रश्मिका और रणबीर इससे पहले फिल्म का कुछ हिस्सा शूट कर चुके हैं। रणबीर और रश्मिका के अलावा फिल्म एनिमल में अनिल कपूर और बॉबी देओल लीड रोल में नजर आने वाले हैं।