रणवीर सिंह के 'जयेशभाई जोरदार' बॉक्स-ऑफिस पर निकले कमजोर, 3.25 करोड़ के साथ मिली पिछले दशक की सबसे फीकी ओपनिंग

    ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर सिंह एक अनोखी कहानी लेकर आए हैं जो बहुत बड़ा सोशल मैसेज देती है...

    रणवीर सिंह के 'जयेशभाई जोरदार' बॉक्स-ऑफिस पर निकले कमजोर, 3.25 करोड़ के साथ मिली पिछले दशक की सबसे फीकी ओपनिंग

    बॉलीवुड के एनर्जी बम कहे जाने वाले रणवीर सिंह की फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ इस शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज़ हो गई। अपने सोशल मैसेज भरे मुद्दे के लिए चर्चा में आई इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया अगया था और उम्मीद थी कि ‘83’ के फ्लॉप होने के बाद, इस फिल्म से रणवीर सिंह के करियर की हरियाली वापिस लौट आएगी। 

    लेकिन आज सामने आए बॉक्स-ऑफिस आंकड़ों को देखने के बाद रणवीर को भी टेंशन हो गई होगी। ‘जयेशभाई जोरदार’ ने पहले दिन मात्र 3.25 करोड़ का ही कलेक्शन किया। इस फिल्म ने रणवीर के बॉक्स-ऑफिस खाते में जो रिकॉर्ड बनाया है उसे वो यकीनन याद नहीं रखना चाहेंगे। ‘जयेशभाई जोरदार’, पिछले एक दशक में रणवीर के करियर की सबसे कम ओपनिंग जुटाने वाली फिल्म बन गई है। 

    इतना ही नहीं, यह रणवीर सिंह की अभिह तक की फिल्मों में दूसरी सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म भी है और इससे पीछे सिर्फ उनकी डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ है जिसने पहले दिन 1 करोड़ से कम का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया था। ‘जयेशभाई जोरदार’ के मेकर्स यश राज फिल्म्स की चिंता भी बढ़ गई है क्योंकि उनकी इससे पिछली रिलीज़ ‘बंटी और बबली 2’ भी बॉक्स-ऑफिस पर बहुत जल्दी निपट गई थी और फ्लॉप खाते में जा कर बैठ गई थी। 

    रणवीर सिंह ने हमेशा की तरह बहुत दम लगाकर ‘जयेशभाई जोरदार’ का भी प्रचार किया था, लेकिन जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे ये लग रहा है कि जनता ने अपना मूड बना लिया है और उनकी इस नई फिल्म का बिस्तर बहुत जल्द टिकट खिड़की पर गोल होने वाला है। बॉलीवुड फिल्मों के दर्शक इस बात से ख़ास उदास होंगे कि उनकी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से पिछले दिनों आई फ़िल्में सब बॉक्स-ऑफिस पर जादू करने में नाकामयाब रहीं। 

    अजय देवगन की ‘रनवे 34’, टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ के बाद अब ‘जयेशभाई जोरदार’ के कलेक्शन बॉलीवुड के लिए एक चिंता का सबब बनेंगे, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को एक बार फिर से बैठकर सोचने की ज़रूरत है कि बॉक्स-ऑफिस पर अपनी खोई रौनक फिर से पाने के लिए उन्हें कंटेंट में क्या कुछ बदलना होगा।

    Tags