रणवीर सिंह ‘बैंड बाजा बारात’ में दिल्ली का लड़का बनने के लिए कर बैठे थे हद, किरोड़ीमल कॉलेज में टीचर ने दौड़ा लिया!

    रणवीर ने बताया कि कैसे वो दिल्ली वाला तौर तरीका समझने के लिए स्टूडेंट बनकर यूनिवर्सिटी में घुस गए थे और बहुत दिनों तक किसी को पता नहीं चला...

    रणवीर सिंह ‘बैंड बाजा बारात’ में दिल्ली का लड़का बनने के लिए कर बैठे थे हद, किरोड़ीमल कॉलेज में टीचर ने दौड़ा लिया!

    बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह बॉक्स-ऑफिस पर तो जो धमाल मचाते जा रहे हैं, वो एक धमाकेदार है ही। लेकिन इसके साथ उनकी एक्टिंग स्किल्स की भी लोग तारीफ़ करते नहीं थकते। ‘पद्मावत’ के खिलजी से लेकर ‘गली बॉय’ के रैपर मुराद तक, अभी तक उनके कोई भी दो किरदार एकदम एक जैसे नहीं कहे जा सकते। और हर किरदार में वो पिछले किरदार से इतने अलग लगते हैं कि लोगों को अपनी नज़रों पर यकीन नहीं होता। 

    लेकिन ये रणवीर के लिए कोई नई बात नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से कैरेक्टर्स में उतर जाने का ये हुनर आजमाना शुरू कर दिया था। और इस चक्कर में एक बार तो ऐसी नौबत आई थी कि उन्हें दिल्ली के मशहूर किरोड़ीमल कॉलेज से भागना पड़ गया था। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ पर अपनी अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ प्रोमोट करने के लिए को-स्टार शालिनी पांडे के साथ पहुंचे रणवीर ने ये मज़ेदार किस्सा बताया। 

    कपिल और जनता को किरदार में उतरने का ये वाकया बताते हुए रणवीर ने कहा, “मैंने ऑडिशन दिया ‘बैंड बाजा बारात’ का, उन्होंने इतना ही कहा था कि 21 साल का है और दिल्ली का है। मैंने कहा इतनी सी जानकारी का करूंगा क्या, चलो दिल्ली का किरदार है तो वहां का एक्सेंट पकड़ लेता हूं। उस समय दिल्ली वाली जो फ़िल्में बन रही थी, दिबाकर (बनर्जी) साहब बना रहे थे ‘ओए लकी लकी ओए’, ये सारी मैंने देख लीं और एक्सेंट पकड़ लिया। दे दिया ऑडिशन, और आदी (आदित्य चोपड़ा) बहुत इम्प्रेस हो गए, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कहां से उठा के लाए हो, तो उन्हें बताया गया कि ये दिल्ली का बिल्कुल नहीं है, मुंबई में जन्मा है।” 

    रणवीर ने कहा कि बेसिकली उन्होंने आदित्य चोपड़ा को पागल बना दिया और ऑडिशन क्लियर कर लिया लेकिन पूरी फिल्म कैसे करते, क्योंकि दिल्ली का कल्चर कुछ नहीं पता! रणवीर ने कहा कि वो दिल्ली आए, किरोड़ीमल कॉलेज का एक हुडी पहना और दिल्ली यूनिवर्सिटी में घुस गए। उन्होंने बताया, “वहां मैंने अपना नाम बदल लिया, मैंने कहा मैं बिट्टू शर्मा हूं। कॉलेज कॉम्पिटीशन में हिस्सा ले लिया, फ़िल्में देखने जाते थे, लफंडरबाजी करते थे, मैंने वाकई में दोस्त बना लिए और उन्हें मेरे बारे में कुछ नहीं पता।” 

    रणवीर ने बताया कि एक दिन वो बहुत तेज़ बनते हुए, एक्टिंग रिसर्च के लिए फ़ोन से फोटो ले रहे थे और टीचर ने उन्हें पकड़ लिया कि वो ये क्या कर रहे हैं। टीचर ने उनका कैमरा रखवा दिया और कहा कि वो अभी आती हैं। ‘सिम्बा’ एक्टर ने बताया, “मैंने सोचा भाईसाहब ये तो पकड़े गए हैं। अब क्लास एकदम साइलेंस, टीचर अब किसको लाएगी, पहलवान को लाएगी या प्रिंसिपल को लाएगी, मुझे नहीं पता मेरी फ# गई! मैंने कहा बेटे यही मौका है कर ले, मैंने ये कैमरा उठाया और भागा हूं मैं वहां से। मैं जहां से भाग रहा हूं टीचर वहीं से गुज़र रही है। वो किसी को बुलाने जा रही है और मैं ‘बाय’ करता हुआ भाग रहा हूं। मैं भागा और उसने, मैंने जो हुडी पहनी हुई थी, वो हुडी आ गई उसके हाथ में। (घिसटने की एक्टिंग करते हुए) वो ऐसे मेरे पीछे-पीछे मैं आगे-आगे। भाग गया मैं, रिक्शे में बैठ के निकल लिया वहां से!” यहां देखिए 'द कपिल शर्मा शो' का अनकट वीडियो:

    रणवीर ने बताया कि इस तरह वो 10-15 दिन में दिल्ली के स्टूडेंट्स के साथ पूरी तरह घुल मिल गए थे, जिससे ‘बिट्टू शर्मा’ का कैरेक्टर प्ले करने का लहजा उन्हें समझ आया। रणवीर की अगली फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ इस शुक्रवार यानी 13 मई को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है। इसके बाद वो रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में नज़र आएंगे।

    Tags