सलमान खान अगली फिल्म में बनेंगे 'बब्बर शेर', एक था टाइगर के डायरेक्टर संग मिलाया हाथ?
ये होगी सलमान खान की नई फिल्म, बजरंगी भाईजान के डायरेक्टर ने उठाया सुपरहिट फिल्म बनाने का जिम्मा
सलमान खान वैसे तो बॉलीवुड में टाइगर बनकर सामने आते हैं। लेकिन इस बार वो बब्बर शेर बनने जा रहे हैं। जी हां, सलमान खान को उनकी अगली फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है जिसका नाम 'बब्बर शेर' है। इस फिल्म को कबीर खान बनाएंगे। जिन्होंने इससे पहले 'एक था टाइगर', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं। कबीर खान अपनी अगली फिल्म में सिर्फ सलमान खान को ही कास्ट करना चाहते हैं और उन्होंने भाईजान से कुछ मीटिंग्स भी कर ली हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''कबीर को लगता है कि ये किरदार सलमान के अलावा किसी और पर सूट नहीं करता। ऐसे लोग हैं जो इस भूमिका को निभाने के लिए अन्य सितारों पर दबाव डालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कबीर इस बात पर अड़े हैं कि इस फीचर फिल्म के लिए सलमान उनकी पहली पसंद हैं।"
कबीर पहले ही सलमान से कई बार मिल चुके हैं और इस महीने और मुलाकातें होने की उम्मीद है। सोर्स ने आगे बताया, "सलमान भी इस आइडिया से एक्साइटेड हैं। स्क्रिप्ट का नाम बब्बर शेर है और अगर सलमान फिल्म करने के लिए सहमत होते हैं, तो ये एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और ट्यूबलाइट के बाद सलमान और कबीर का चौथा कोलेबोरेशन होगा।"
बता दें कि सलमान और कबीर बेसिक आइडिया पर चर्चा करने के लिए नवंबर और दिसंबर के महीने में एक-एक बार मिल चुके हैं। कबीर ने सलमान से जनवरी के अंत तक पूरी स्क्रिप्ट के साथ वापस आने का वादा किया है। इस पर आखिरी फैसला अगले 45 दिनों में सलमान और कबीर दोनों द्वारा लिए जाने की उम्मीद है। उम्मीद हैं कि चीजें ठीक ही होंगी और एक और जबरदस्त फिल्म देखने को मिलेगी।
सलमान खान पिछले दिनों वैसे टाइगर 3 में नजर आए थे। फिल्म हिट साबित हुई थी। हालांकि इससे पहले उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान फ्लॉप साबित हुई थी।