RARKPK Review: रणवीर-आलिया की फिल्म समाज को देती है जबरदस्त मैसेज; कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा भी है भरपूर

    4.0

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

    फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ही दिखाती है जो एकदम अलग परिवारों से आते हैं लेकिन इनकी प्रेम कहानी ही इनके परिवारों में बदलाव लाती है और इस दौरान फिल्म काफी प्यारा मैसेज भी देती है।

    Director :
    • करण जौहर
    Cast :
    • रणवीर सिंह,
    • आलिया भट्ट,
    • धर्मेंद्र,
    • जया बच्चन,
    • शबाना आजमी
    Genre :
    • कॉमेडी ड्रामा
    Language :
    • हिंदी
    RARKPK Review: रणवीर-आलिया की फिल्म समाज को देती है जबरदस्त मैसेज; कॉमेडी, इमोशन और ड्रामा भी है भरपूर
    Updated : October 20, 2023 05:29 PM IST

    पिछले कुछ दिनों ने आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का काफी बज बना हुआ है। करण जौहर ने भी काफी समय बाद डायरेक्शन में कदम रखा है और ये फिल्म प्रोड्यूस की है। आलिया और रणवीर ने इस फिल्म की प्रमोशन इंडिया के कई शहरों में जाकर की। तो क्या इन सबकी मेहनत सफल हुई है और क्या ये फिल्म साल 2023 की बड़ी फिल्मों में से एक होगी? आइए जानते हैं।

    फिल्म की कहानी

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कहानी बिल्कुल टिपिकल है। एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड हैं जो एकदम अलग अलग परिवार से आते हैं। लड़के का परिवार पंजाबी है तो लड़की का परिवार बंगाली। दोनों अपने दादा और दादी की अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करने निकलते हैं और खुद प्यार में पड़ जाते हैं। इसके बाद दोनों अपने परिवारों को शादी के लिए मनाते हैं। लेकिन ट्विस्ट ये है कि तीन महीने के लिए दोनों को एक दूसरे के घर पर जाकर रहना है।

    अब जब दोनों एक दूसरे के घर पर रहते हैं और यहां जो होता है, वो ही फिल्म की सबसे ज्यादा हाईलाइट चीजें हैं। इस दौरान फिल्म में महिला सशक्तिकरण से जुड़ा एक मैसेज दिया जाता है। दोनों के परिवारों के बीच खूब छीछालेदर भी होती है। यहां तक कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक बार को अंत भी हो जाता है लेकिन आखिर में करण जौहर ने एक हैप्पी एंडिंग कर दी है। 

    फिल्म में क्या अच्छा?

    फिल्म में सबसे जानदार और शानदार तो रणवीर सिंह हैं, जिन्होंने पूरी फिल्म में अपनी एनर्जी और इमोशन्स एक पर्सेंट भी कम नहीं होने दिए हैं। वहीं आलिया का भी फिल्म में अच्छा चार्म नजर आया है। जया बच्चन नेगेटिव अंदाज में नजर आई हैं और उन्होंने अपना ऐसा रोल किया है कि आप उनसे नफरत कर बैठेंगे। धर्मेंद्र काफी भोले भाले और प्यारे नजर आए। वहीं शबाना आजमी ने भी अपना रोल शिद्दत से निभाया है। बाकी स्टारकास्ट ने भी अपना अपना काम बेहतरीन तरीके से किया है।

    यहां खासतौर से करण जौहर की भी तारीफ करनी होगी जिन्होंने एक आजकल चल रहे वूमेन एंपावरमेंट के टॉपिक को काफी अच्छी तरह से पेश किया है। आपको पता है कि ये मुद्दा आजकल आम हो गया है लेकिन जितने खास तरीके से दिखाया गया है वो काबिलेतारीफ है। फिल्म के एक आद गाने को छोड़ दें तो गाने भी फिल्म में फिट बैठते हैं। सिर्फ इमोशन्स ही नहीं बल्कि कॉमेडी और ड्रामा भी भरपूर इस फिल्म में नजर आती है। फिल्म के सेकेंड हाफ में आप एक सेकेंड के लिए भी नहीं हिलेंगे।

    कहां रह गई कमी?

    फिल्म में ज्यादा कमियां नहीं हैं लेकिन इंटरवल आने से पहले धर्मेंद्र और शबाना आजमी के सीन आपको बोर कर देंगे। दिल्ली की अलग अलग लोकेशन पर कई पुराने गाने आपको सुनने को मिलेंगे। एक बार को आपको ऐसा भी लग सकता है कि कहीं यहां अंताक्षरी तो नहीं चल रही। शानदार शुरुआत के बाद जब ये सीन्स आते हैं तो आपको लगेगा कि चलो उठकर पोपकॉर्न ही ले आते हैं। 

    हालांकि इंटरवल के बाद फिल्म की ये कमी कहां छिप जाती है, आपको पता ही नहीं चलेगा। कुल मिलाकर दिखाया गया है कि शादी सिर्फ लड़के और लड़की के बीच की बात नहीं बल्कि दो परिवारों की है और साथ ही में महिलाओं के साथ आज भी इस समाज में क्या भेदभाव हो रहे हैं और कैसे पितृसत्ता आज भी हावी है और इसमें उसे तोड़ते हुए या कहें कि बदलते हुए दिखाया गया है। फिल्म एक खूबसूरत मैसेज देती है और फुल एंटरटेनिंग भी है। इसलिए ये एक मस्ट वॉच फिल्म कही जाएगी।

    Tags