Animal OTT release: तो इसलिए ओटीटी पर रिलीज नहीं हो पा रही है रणबीर कपूर की एनिमल
रणबीर कपूर की एनिमल 26 जनवरी को ओटीटी पर आने वाली थी लेकिन अब इस कारण से देर हो रही है...
Ranbir Kapoor Animal
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टार फिल्म एनिमल पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने थिएटर्स पर आग लगा दी थी। फिल्म में बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम रोल मे थे। फिल्म ने 554.43 करोड़ रुपये की इंडिया में कमाई की थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और 2023 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर उभरी।
निर्माताओं की प्लानिंग एनिमल को 26 जनवरी 2024 को स्ट्रीमिंग दिग्गज नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की थी। हालांकि, सह-निर्माता सिने1 स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड ने अब संपर्क किया है दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म की ओटीटी रिलीज के साथ-साथ सैटेलाइट प्रसारण पर रोक लगाने का अनुरोध किया। प्रोडक्शन हाउस दावा कर रहा है कि उन्हें एक भी पैसा नहीं दिया गया और अन्य निर्माताओं पर अनुबंध का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
उम्मीद है कि ये मसला जल्द हल हो और दर्शक एक बार फिर से घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा पाएं क्योंकि इस फिल्म का ओटीटी पर काफी ज्यादा इंतजार किया जा रहा है।
बता दें कि फिल्म को अर्जुन रेड्डी फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था। अब वो इस फिल्म का सीक्वल भी बनाएंगे। एनिमल के आखिर मे ही इसके अगले पार्ट एनिमल पार्क का ऐलान कर दिया गया था। इसमें रणबीर कपूर का डबल रोल देखने को मिल सकता है। रणबीर कपूर के डबल रोल में जो शख्स नजर आएगा वो और कोई नहीं बल्कि फिल्म में बॉबी देओल के कैरेक्टर अबरार का भाई होगा।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म में बॉबी देओल को दोबारा एनिमल पार्क में लाया जाएगा। लेकिन ये कैसे होगा, इस पर अभी मेकर्स विचार कर रहे हैं क्योंकि बॉबी देओल के कैरेक्टर को काफी ज्यादा प्यार मिला है।