Jaane Jaan Teaser: करीना कपूर बनी इस थ्रिलर फिल्म की कातिल हीरोइन, विजय वर्मा , जयदीप अहलावत को पहचानना मुश्किल
करीना कपूर कर देंगी अपने ही पति का खून, अलग किरदार में एक्ट्रेस को देख कर हो जायेगा दिल खुश
Kaarena Kapoor Khan and Jaideep Ahlawat in Jaane Jaan teaser
करीना कपूर, विजय वर्मा और जयदीप अहलावत को किसी थ्रिलर फिल्म में साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है। ये तिकड़ी सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी नेटफ्लिक्स फिल्म ‘जाने जां’ का आज टीज़र रिलीज़ हो चुका है। कुछ सेकंड भर के टीज़र में आप समझ पाएंगे कि करीना ने कैसे अपने आप को एक रोमांटिक हीरोइन से पूरी तरह से बदल लिया है। जयदीप अहलावत एक ही झलक में नज़र आये हैं लेकिन उनका लुक सब पर भारी पड़ता दिख रहा है। अगले सीन में हैंडसम दिख रहे विजय वर्मा भी हैं। उन्हें देखने के बाद आपको लगेगा कि आप किसी विदेशी एक्टर को देख रहे हैं। ये बदला अंदाज़ पसंद आने वाला है।
टीज़र की शुरुआत में करीना कपूर को एक डार्क रूम में करीना कपूर ने अपने किरदार के चयन में काफी बदलाव किया है। उन्हें एक ऐसी महिला के रूप में देखा जायेगा जो सिंगल मदर है और अपने पति के खून में शामिल है।
सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जाने जां’ एक जापानी नॉवेल The Devotion of Suspect X पर बेस्ड है। कहानी की बात करें तो करीना एक सिंगल मदर के किरदार में दिखेंगी जो अपने अलग हो चुके पति का खून कर चुकी हैं। इस काम में पड़ोसी उनकी मदद करता है। ये कहानी सस्पेंस औ थ्रिलर से भरी है जो करीना कपूर के बर्थडे यानी 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी।