Bigg Boss 17 Promo : ऐश्वर्या और अंकिता के बीच हुई जुबानी जंग, आयशा ने मुनव्वर पर उछाला कीचड़

    बिग बॉस 17 के आज रात के एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच बहस होगी और घर में घुसते ही आयशा का मुनव्वर से सामना होगा। 

    Ankita, Aishwarya And Ayesha

    Ankita, Aishwarya And Ayesha

    बिग बॉस 17 में इन दिनों मुनव्वर फारुकी और अंकिता लोखंडे छाए हुए हैं। बिग बॉस 17 की शुरुआत से ही ऐश्वर्या शर्मा और अंकिता लोखंडे के बीच अच्छे रिश्ते नहीं हैं। हालांकि उन्होंने कुछ हंसी-मज़ाक साथ में किया है लेकिन दोनों एक्ट्रेसेस अच्छी दोस्त नहीं बन पाई हैं। यही वजह है कि ऐश्वर्या और अंकिता एक-दूसरे से झगड़ने और बहस करने लगती हैं। बिग बॉस 17 के नए प्रोमो में ऐश्वर्या और अंकिता के बीच एक और लड़ाई की एक झलक दिखाई है। उधर, आयशा खान बिग बॉस 17 के घर में एंट्री करने वाली हैं। प्रोमो अब आ चुका है और वह आज घर में एंटर करेंगी। प्रोमो में उन्होंने कहा कि मुनव्वर फारुकी के साथ उनका पुराना रिश्ता है। उन्होंने कहा कि मुनव्वर बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा वह घर में दिखाता है।

    दरअसल, हाल ही में मेकर्स ने प्रोमो जारी किया है जिसमें अंकिता और ऐश्वर्या जबरदस्त तरीके से लड़ती नजर आ रही हैं। प्रोमो में आप देख देख सकते हैं कि नील और विक्की किसी बात पर बहस करते हैं फिर उनके बीच में ऐश्वर्या कूद पड़ती हैं। अपने पति नील की तरफ से ऐश्वर्या विक्की से लड़ती हैं जिसपर अंकिता उन्हें पोक कर देती हैं और ऐश्वर्या अपना आपा खो देती हैं। दूर सोफे पर बैठी अंकिता से ऐश्वर्या लड़ने आती है पर अंकिता उन्हें मुस्कुरा कर जवाब देकर चिढ़ाती हैं और अंकिता कहती हैं तेरा पति मेरे पीछे हैं तो ऐश्वर्या कहती हैं तुझ जैसी लड़की के कौन पीछे होगा। फिर दोनों में जमकर बहस होती है। 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्ट्रेस अंकिता को 'बेकार इंसान' कहती है और कुछ भद्दे कमेंट भी करती हैं। 

    आपको बता दें, ऐश्वर्या शर्मा ने अपने पति नील भट्ट के साथ बिग बॉस 17 में हिस्सा लिया है, जबकि अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ रियलिटी शो का हिस्सा हैं। ये टीवी इंडस्ट्री के दो मशहूर कपल हैं। हालांकि, कपल की एक-दूसरे के साथ बिल्कुल नहीं बनती है। तो वहीं कुछ दिन पहले एक्ट्रेस आयशा खान ने मुनव्वर फारुकी पर उनके और नाज़िला सिताइशी के साथ टू टाइमिंग करने का आरोप लगाया था। उसने कहा कि मुनव्वर ने उसे प्रपोज किया था और नज़ीला से बिग बॉस 17 के बाद उससे शादी करने का वादा भी किया था। अब एक इंटरव्यू में आयशा ने मुनव्वर को एक्सपोज किया था। 

    हाल ही में जारी प्रोमो में आयशा एंटर होते ही मुनव्वर से जमकर सवाल करती नजर आएंगी। आयशा का कहना है कि वह शो में मुनव्वर को बेनकाब करेंगी और अगर वह एक मजबूत कंटेस्टेंट हैं तो उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस वक्त घर में ऑरा, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, अनुराग डोभाल उर्फ ​​​​यूके राइडर, मनारा चोपड़ा, रिंकू धवन, अरुण महाशेट्टी, समर्थ जुरैल हैं। हाल ही में खानजादी शो से बाहर हो गई हैं।

    Tags