कुंडली भाग्य को लेकर इमोशनल हुए धीरज धपूर, बताया कैसे करण लूथरा के किरदार को भुलाना है मुश्किल
जून के महीने में एक्टर धीरज धपूर ने जी टीवी के सीरियल कुंडली भाग्य को अलविदा कह दिया था, लेकिन अब जाकर वो इस सीरियल से जुड़े अपने इमोशनल को प्रकट करते हुए नजर आए हैं।
टेलीविजन की दुनिया के फेमस सीरियल कुंडली भाग्य छोड़ने के महीनों बाद धीरज धूपर ने अपनी दिल की बात रखते हुए कहा कि एकता कपूर का शो छोड़ना उनका एक। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के अंदर धीरज ने इस बात का स्वीकार है कि कुंडली भाग्य को छोड़ना उनके लिए मुश्किल था और उन्होंने कहा कि जब उन्होंने ये फैसला लिया उस वक्त वो बहुत इमोशनल थे। एक्टर ने यह भी बताया कि उन्होंने कुंडली भाग्य के सेट पर अपने जीवन के सबसे अच्छे पल बिताए और कहा कि वह आज जो कुछ भी हैं वह केवल उस सीरियल के चलते हैं।
ई-टाइम्स से बात करते हुए धीरज धूपर ने कहा, "कुंडली भाग्य को छोड़ना एक मुश्किल फैसला था। जब मुझे सीरियल को छोड़ना पड़ा तो मैं बहुत इमोशनल हो गया था। मैं अभी भी करण लूथरा (अपने कैरेक्टर) को लेकर इमोशनल हूं। ये कैरेक्टर हमेशा मेरे लिए बेबी रहेगा और मैंने अपने जीवन के सबसे अच्छे पल कुंडली भाग्य के सेट पर बिताए हैं।'
इसके अलावा धीरज धपूर ने कहा,' मैं आज जो कुछ भी हूं, लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि यह कुंडली भाग्य के चलते हूं। मैं इसे कभी नहीं भूलने वाला हूं। यह बहुत मुश्किल था लेकिन अब मेरे पास नई जिम्मेदारियां हैं और मुझे एक नया किरदार निभाना है और मुझे उस पर ध्यान देना चाहिए।"
सुरभि चंदना के साथ काम करना है मजेदार
धीरज धूपर कुंडली भाग्य में करण लूथरा का रोल निभाते थे, लेकिन उन्होंने इस साल जून में शो को छोड़ दिया था। वह हाल ही में शेरदिल शेरगिल सीरियल में सुरभि चंदना के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। उसी के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, "सुरभि के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा है। हम दो साल से दोस्त हैं और यह एक साथ एक शानदार जर्नी रहेगी। यह और भी मजेदार होने वाला है क्योंकि हम रोजाना एक साथ शूटिंग कर रहे हैं। हमारे शो का कॉन्सेप्ट भी दो लीड्स के बीच मधुर मजाक के बारे में है। मैं खुश हूं कि असल जिंदगी में भी हमारी यही केमिस्ट्री है।"