'झलक दिखला जा' शुरू होने से ठीक पहले जैद दरबार ने लुटाया गौहर खान पर प्यार, जमाने के सामने कही ये बात

    डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। यह शो का 11वां सीजन है। गौहर खान, ऋत्विक धनजानी शो को होस्ट करते नजर आएंगे।

    Zaid Darbar With Gauhar Khan

    Zaid Darbar With Gauhar Khan

    'झलक दिखला जा 11' के मेकर्स ने डांस रियलिटी शो के नए सीज़न के लिए गौहर खान और ऋत्विक धनजानी को होस्ट के लिए फाइनल कर लिया है। एक्ट्रेस गौहर खान फेमस डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 को होस्ट करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस न्यूज़ से पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है। एक्ट्रेस के शो होस्ट करने की खबर से सबसे ज्यादा खुशी उनके पति जैद दरबार को हुई हैं। वह उनका खूब सपोर्ट कर रहे हैं। 

    जैद दरबार अपनी पत्नी गौहर को बेहद प्यार और सपोर्ट करते हैं। उन्होंने अपनी लेडीलव और खूबसूरत पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। एक क्यूट पोस्ट में उन्होंने उनके टैलेंट और जूनून को एक्सेप्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे बेस्ट इंसान वही कर रही है जो वह सबसे अच्छा करती है, चाहे वह कोई भी काम हो! मुझे आप पर इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता है और मैं आपको होस्ट करते हुए देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हूं! बधाई हो गौहरखान।'

    गौहर खान भी जैद के मैसेज से काफी इम्प्रेस हुई। उन्होंने पति जैद पर प्यार लुटाते हुए कहा, 'शुक्रिया मेरे जानू।' कपल के इस प्यार भरे पोस्ट पर फैंस भी जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं। उन्होंने कमेंट की झड़ी लगाकर उनके पोस्ट को और भी खास बना दिया है। टैलेंटेड एक्ट्रेस की एक्ट्रेस से होस्ट बनने की जर्नी काफी मजेदार रही है। गौहर खान ने 2014 में 'इंडियाज़ रॉ स्टार' की भी होस्टिंग की थी और टीवी पर उन्हें आखिरी बार 'बिग बॉस 14' में एक सीनियर के रूप में देखा गया था। अब दर्शक उन्हें 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 में होस्टिंग करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि गौहर के शो में होने से शो में नया जादू देखने को मिलेगा। गौहर ने दिसंबर 2020 में ज़ैद दरबार के साथ शादी की थी। कपल इस साल 10 मई को एक क्यूट बच्चे के पेरेंट्स बने। दोनों ने अपने बच्चे का नाम ज़ेहान रखा है।

    Tags