सिद्धू मूसेवाला की मौत पर करण कुंद्रा ने जताया दुख, कहा- ये एक दिल दहला देने वाली बात है

    सिंगर सिद्धू मूसेवाला का निधन हो गया है। उनकी दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। इस पर कई सेलेब्स रिएक्ट करते हुए नजर आए हैं। उन्ही में से एक करण कुंद्रा भी रहे हैं।

    सिद्धू मूसेवाला की मौत पर करण कुंद्रा ने जताया दुख, कहा- ये एक दिल दहला देने वाली बात है

    पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का निधन कल 29 मई के दिन हुआ था। उनकी हत्या की वजह से सभी सेलेब्स इस वक्त सदमे में बने हुए हैं। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से लेकर टेलीविजन सितारे मुनव्वर फारूकी भी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, अब टीवी एक्टर करण कुंद्रा भी सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताते हुए दिखाई दिए हैं। उनका इससे जुड़ा एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

    फेमस फोटोग्राफर विरल भयानी ने टीवी एक्टर करण कुंद्रा का एक वीडियो शेयर किया है। करण कुंद्रा ने वीडियो में सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताते हुए कहा,' हम क्या कर लेंगे मुझे बातों ट्वीट करने से हो तो रहा है। लेकिन एक मां ने अपनी बेटे को खो दिया है। वो भी ऐसी परिस्थितियों में। मैंने कुछ वीडियोज देखी जो आई थीं। दिल को दहला देने वाली वीडियोज थी। 28 साल का था और इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया था। सवाल ये उठता है कि पंजाब में दिन दहाड़े ये सब चीजें हो रही हैं और गोलियां चल रही है मुझे समझ नहीं आ रहा है ये। 

    हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग और कनाडा बेस्ड सिंगर गोल्डी बरार का हाथ

    वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में मानसा में रविवार साढ़े पांच बजे सिद्धू अपने दो साथियों के साथ कहीं जा रहे थे, जब अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर 30 राउंड से ज्यादा फायरिंग की। सिद्धू को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया, उनके साथ घायल हुए दोनों लोगों का इलाज जारी है। पंजाब के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस वीके भवरा ने सिद्धू मूसेवाला पर हुए हमले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी हत्या एक गैंग-वॉर का नतीजा है। उन्होंने बताया कि सिद्धू की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग और कनाडा बेस्ड सिंगर गोल्डी बरार का हाथ है।

    Tags