निया शर्मा ने ऐसे मारी कलाबाजियां, एथलीट्स भी हो जाएं फेल
निया शर्मा को आपने ऐसे एथलीट मोड में पहले कभी नहीं देखा होगा, देखकर रह जाएंगे दंग
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को भी काफी एंटरेटन करती रहती हैं। अकसर वो एक्टिविटीज के बारे में पोस्ट करती रहती हैं। टीवी की नागिन पिछले कुछ टाइम्स से अपना बोल्ड अवतार दिखाती नजर आती हैं। अपनी तस्वीरों की वजहों से एक्ट्रेस काफी सुर्खियों में रही हैं। निया शर्मा फिटनेस फ्रीक भी हैं। इस बार उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी वीडियो शेयर की है जिसे देखकर किसी को अपनी आंखों पर यकीन नहीं आएगा।
निया शर्मा फिटनेस सेंटर से अपनी बैक फ्लिप मारते हुए वीडियोज शेयर की है। एक्ट्रेस ने निक्कर और टॉप पहना हुआ है। एक शख्स उनके पीठ पर थोड़ा सा सहारा देता है और एक्ट्रेस एक के बाद एक खूब कलाबाजियां खाती दिखती हैं। इसके बाद निया शर्मा के चेहरे पर पसीना साफ देखा जा सकता है। दिख ही रहा है कि एक्ट्रेस ने इसके लिए काफी मेहनत की होगी।
हॉट ड्रेस में अपने जलवे दिखाने वाली निया शर्मा को पहले इस तरह से लोगों ने नहीं देखा था। अपनी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए निया शर्मा ने लिखा, ''मेरी हड्डियों में जादू है।'' एक्ट्रेस की वीडियो के बाद तरह तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''वॉव सुपर्ब मैम।'' एक और यूजर ने लिखा, ''ओसम।''
निया शर्मा वैसे पिछले दिनों अपने एक आउटफिट को लेकर ट्रोल हो गई थीं और यहां तक कि लोगों ने उन्हें उर्फी जावेद की बड़ी बहन तक बता दिया था। दरअसल एक्ट्रेस ने एक ब्लैक कलर का आउटफिट पहना था। ये एक ट्रांसपैंरेंट्स सा टॉप था और एक्ट्रेस ने लॉ कट जींस पहनी थी। एक्ट्रेस का फैशन कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और वो ट्रोल हो गईं। इससे पहले भी एक्ट्रेस ने ऑफ शॉल्डर और रिवीलिंग ड्रेसेस पहनी हैं जिसकी वजह से एक्ट्रेस को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है।