करण कुंद्रा के सीरियल इश्क में घायल के अंदर गजब की एंट्री मारेगी निया शर्मा, प्रोमो देख चौंके लोग

    करण कुंद्रा के सीरियल इश्क में घायल के अंदर निया शर्मा धमाकेदार एंट्री करती हुई नजर आएंगी। इससे जुड़ा वीडियो खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है। 

    करण कुंद्रा के सीरियल इश्क में घायल के अंदर गजब की एंट्री मारेगी निया शर्मा, प्रोमो देख चौंके लोग

    टेलीविजन की दुनिया की सबसे हॉट और शानदार एक्ट्रेसेस में से एक निया शर्मा आती है। उन्हें छोटे पर्दे पर देखने के लिए फैंस हमेशा से ही बेताब रहते हैं। वैसे फैंस की ये इच्छा निया शर्मा जल्दी पूरी करने वाली है। एक्ट्रेस तेरे इश्क में घायल सीरियल के अंदर नजर आने वाली है। सीरियल की टीआरपी में कुछ ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिल रहा है। ऐसे में निया शर्मा को लाने का फैसला मेकर्स ने किया है, ताकि फुल एंटरटेनमेंट का तड़का सीरियल में आसानी से लग सके। 

    दरअसल सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक सीरियल के अंदर निया शर्मा एक छोटा सा ही रोल निभाने वाली है। वो सीरियल के अंदर एक शो के कंटेस्टेंट्स को जज करने वाली महिला का किरदार निभाएंगी। भले ही निया शर्मा का ये रोल काफी छोटा है लेकिन सीरियल में वो अहम होने वाला है। वैसे निया शर्मा की तरफ से इस चीज को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन फैंस उन्हें सीरियल में देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है। वहीं, हाल ही में जब सीरियल में निया शर्मा कैसे एंट्री मारने वाली है इससे जुड़ा प्रोमो शेयर किया गया, तो उसे देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए। आप भी यहां देखिए निया शर्मा से जुड़ा सीरियल तेरे इश्क में घायल का वीडियो। 

    निया शर्मा हमेशा रहती हैं हिट

    वैसे निया शर्मा की बात करें तो वो जब भी अपनी कोई तस्वीर या फिर वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती है तो वो काफी वायरल हो जाता है। इसके अलावा एक्ट्रेस खुद को फिट रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने में जुटी रहती है, जिसका असर उनकी परफेक्ट फिगर पर साफ देखने को मिलता है। इतना ही नहीं निया अपने फैशन सेंस की वजह से भी छाई रहती हैं। निया शर्मा को आखिरी बार झलक दिखला जा 10 में देखा गया था। 

    Tags