राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देने साथ आये उनके दोस्त शैलेश लोढ़ा, एहसान कुरैशी, सुनील पाल

    ऐसे में अब कॉमेडियन की याद में उनके दोस्त आगे आगे आये हैं। उनके भाई काजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन एहसान कुरैशी और सुनील पाल के साथ मिलकर कॉमेडियन को ट्रिब्यूट दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढ़ा भी शामिल हुए।

    राजू श्रीवास्तव को ट्रिब्यूट देने साथ आये उनके दोस्त शैलेश लोढ़ा, एहसान कुरैशी, सुनील पाल

    कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन से उनका परिवार सदमे में हैं। दोस्त यार भुला नहीं पाए हैं कि सबको हंसाने वाला राजू अब इस दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में अब कॉमेडियन की याद में उनके दोस्त आगे आगे आये हैं। उनके भाई काजू श्रीवास्तव, कॉमेडियन एहसान कुरैशी और सुनील पाल के साथ मिलकर कॉमेडियन को ट्रिब्यूट दिया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढ़ा भी शामिल हुए।

    राज श्रीवास्तव और एहसान कुरैशी में खास दोस्ती देखी गई थी। दोनों ने एक ही समय पर लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया था। अब कॉमेडियन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राजू के भाई काजू संग कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया है कि वो अपने दोस्त को ट्रिब्यूट देने के लिए आ रहे हैं। इन तस्वीरों में काजू श्रीवास्तव, सुनील पाल और शैलेश लोढ़ा को देखा जा सकता है।

    हाल ही में, मुंबई में राजू श्रीवास्तव की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था और इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त, कॉमेडियन को अंतिम सम्मान देने पहुंचे थे। प्रार्थना सभा में राजू श्रीवास्तव को याद कर भारती सिंह और कपिल शर्मा दोनों भावुक हो गए थे। कीकू शारदा, नील नितिन मुकेश, समेत कई बड़े स्टार्स पहुंचे थे।

    बता दें, 10 अगस्त को कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली के साउथ एक्स में मौजूद एक जिम में बेहोश हो गये थे। उन्हें हार्ट अटैक होने की खबर सामने आई। दिल्ली के हॉस्पिटल एम्स में 41 दिनों तक उनका इलाज चला और अंत में उनके निधन की खबर ने सभी को सदमे में छोड़ दिया। इन 41 दिनों में उनके होश में आने की खबर कई बार सामने आई। देशभर में प्रार्थनाएं की गई। पीएम नरेंद्र मोदी ने मदद का आश्वाशन दिया। अमिताभ बच्चन ने कॉमेडियन को होश में लाने के लिए वॉइस नोट भेजा। लेकिन अंत में उन्हें बचाया नहीं जा सका। अंतिम संस्कार दिल्ली में परिवार और कुछ खास लोगों की मौजूदगी में पूरा किया गया।

    Tags