सरगुन मेहता ने पापाराजी के सामने की सेलेब्स की ओवरएक्टिंग, लोगों को याद आए तेजस्वी-करण

    सरगुन मेहता ने पापाराजी के सामने की सेलेब्स की ओवरएक्टिंग, लोगों को याद आए तेजस्वी-करण

    एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो सेलेब्स की ओवरएक्टिंग कर रही हैं। लेकिन इस वीडियो को देखकर लोगों को करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश याद आ गए।

    सरगुन मेहता ने पापाराजी के सामने की सेलेब्स की ओवरएक्टिंग, लोगों को याद आए तेजस्वी-करण

    एक्ट्रेस सरगुन मेहता को हम सब अच्छी तरह जानते हैं। उन्होंने टीवी सीरियल से लेकर पंजाबी फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में खूब काम किया है। अपने पति रवि दुबे के साथ मिलकर वो प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। कलर्स का शो उडारियां उन्हीं के प्रोडक्शन में बना। इसी तरह उन्होंने स्वर्ण घर नाम का सीरियल भी अपने प्रोडक्शन में शुरू किया। सरगुन हमेशा ही अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हरफनमौला सरगुन मेहता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है जो खूब वायरल हो रही है। इसमें वो एक सेलेब होने की ओवरएक्टिंग कर रही हैं और दिखाया है कि सेलेब्स कैसे खुद ही कैमरा पर्सन बुलाते हैं और फिर दिखाते हैं कि कितने पापाराजी उनके पीछे पड़े हैं। इस वीडियो में उन्होंने ये भी दिखाया कि कैसे खुद सेलेब्स ही इन पापाराजी से बचते हैं।

    वीडियो में वो सीन और मजेदार है जब लास्ट में सरगुन कैमरापर्सन ने डील करती हैं और वो कहता है कि हां आकर चिल्ला देंगे। अब इस वीडियो को देखकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने सरगुन के इस सीन के लिए तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का नाम लिखा है। लोगों का मानना है कि कुछ ऐसा ही व्यवहार ये दोनों भी करते हैं। इसलिए ज्यादातर नाम इन्हीं दोनो के हैं।

    पापाराजी इस कपल को खूब स्पॉट करता है। तेजस्वी को कई बार कैमरापर्सन्स से बचते देखा गया है। जिस तरह सरगुन ओह माय गॉड बोल रही हैं। तेजस्वी को भी लोग ऐसा ही बता रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि सरगुन ने सेलेब्स को एक्सपोज कर दिया है। सेलेब्स ऐसा ही करते हैं। खुद ही कैमरापर्सन बुलाते हैं और दिखाते हैं कि पापाराजी उनके पीछे हैं। 

    तेजस्वी प्रकाश की बात करें तो वो इन दिनों नागिन सीरियल में प्रथा को किरदार कर रही हैं। वहीं करण कुंद्रा पिछले दिनों लॉक अप में जेलर बने नजर आए थे और उन्हें म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था।

    Tags