शार्क टैंक इंडिया 2: घाटे की खबरों के बीच अनुपम मित्तल लेने वाले हैं रिटायरमेंट? शार्क ने दिया ये धांसू जवाब

    शादी डॉट कॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल लेंगे रिटायरमेंट? जवाब में शार्क बोल गए ये गहरी बात

    शार्क टैंक इंडिया 2: घाटे की खबरों के बीच अनुपम मित्तल लेने वाले हैं रिटायरमेंट? शार्क ने दिया ये धांसू जवाब

    शार्क टैंक इंडिया ने ये दिखा दिया कि भारत में बिजनेस करने के कितने अवसर हैं। इंडिया में स्टार्टअप तो खूब भर भर के शुरू हो रहे हैं। शार्क टैंक इंडिया के जज भी कमाल के हैं और इन्हीं में से एक हैं शादी डॉट कॉम के अनुपम मित्तल। उनका भी स्टार्टअप ही था जो आज देशभर में छाया हुआ है और उसी की बदौलत अनुपम खुद स्टार्टअप में पैसा लगा पा रहा हैं। लेकिन अनपुम कब तक काम करने वाले हैं और वो कब रिटायरमेंट लेंगे?

    अनुपम ने शार्क एक्सपीरियंस सेग्मेंट में कहा कि वो मरते दम तक काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा, ''आप जानते हैं मेरे पिताजी ने एक दिन मुझसे कुछ कहा था, 'जिस दिन तुम चाहते हैं कि मैं मर जाऊं, मुझे रिटायरमेंट दे देना'। उन्होंने इसे मजाक में कहा था, लेकिन इसमें एक गहरा संदेश है। इंसान को कुछ करने की जरूरत होती है और काम करना पूजा के समान है। जब आपके पास काम नहीं होता है तो आप बेचैन हो जाते हैं, और यह मेरे स्वभाव में है। मेरा दिमाग कंट्रोल से बाहर हो जाता है और मैं बैलेंस खो देता हूं। मेरे लिए रिटायरमेंट जैसा शब्द मेरी डिक्शनरी में नहीं है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी रिटायर होऊंगा।''

    हाल ही में लेखक अंकित उत्तम ने कुछ शार्क्स के घाटे की बात कही थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अनुपम मित्तल का शादी डॉट कॉम ही ठीक चल रहा है लेकिन उसके सही आंकड़े नहीं है जबकि उनके बाकी स्टार्टअप घाटे मे हैं। इसी तरह कुछ शार्क्स पर उद्योगपति हर्ष गोयंका ने भी रिपोर्ट थी और बताया था कौन कितने घाटे मे हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए अनुपम मित्तल ने कहा, ''मुझे पता है कि आपका मतलब मज़ाक में था इसलिए पूरे सम्मान के साथ सर, मुझे लगता है कि आपने उस पर रिस्पॉन्स दिया जो बायस्ड और अधूरा डेटा लगता है। दिग्गजों से सीखकर खुशी हुई, लेकिन सिर्फ स्पष्ट करने के लिए, आपकी तरह शार्क का खून लाल नहीं होता, हमारा खून नीला होता है और इसलिए हम वही करते हैं जो हम करते हैं।''

    Tags