Shark Tank India 3 के जज दीपिंदर गोयल ने फिर खरीदी सबसे महंगी कार, कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश
स्पोर्ट्स कार Aston Martin DB12 भारत में लाने वाले पहले भारतीय हैं दीपिंदर गोयल
शार्क टैंक इंडिया 3 में जज बने नज़र आये ज़ोमैटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने अपनी लक्ज़री गाड़ियों के कलेक्शन में एक और कार शामिल कर ली है। दीपिंदर ने अब एक स्पोर्ट्स कार खरीदी है। इस स्पोर्ट्स कार को एस्टन मार्टिनी डीबी 12 कार कहा जाता है। भारत में दीपिंदर पहले ऐसे शख्स हैं जिन्होंने ये लक्ज़री गाड़ी अपने नाम की है। इस गाड़ी कीमत 4।6 करोड़ बताई जा रही है और ऑन रोड प्राइस की बात करें तो करीब 5।2 करोड़ से अधिक है।
दीपिंदर ज़ोमैटो के जरिये घर-घर खाना पहुंचाने के अलावा गाड़ियों का भी शौक रखते हैं। उनके पास पहले ही फेरारी, पोर्शा और लैम्बोर्गिनी जैसी लक्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन है। फेरारी रोमा की बात करें तो उसकी कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है। पोर्शा 911 जो कम ही लोहों के पास है। उसकी ऑन रोड कीमत भी करीब 4 करोड़ है। पोर्शा कैरेरा एस भी है, जिसकी कीमत 2।3 करोड़ बताई गई हैइसके अलावा 4 करोड़ की लैम्बोर्गिनी उरूस भी शामिल है।
बता दें, शार्क टैंक इंडिया के तीसरे सीजन में दीपिंदर गोयल जज बन कर नज़र आये हैं। दीपिंदर के बिज़नस करने के तरीके को शो देखने वाले लोगों ने खूब पसंद किया है। उन्होंने कई पिचर्स के साथ करोड़ की डील भी फाइनल की है। साथ ही अपनी कमाई से दीपिंदर गाड़ियों का कलेक्शन बढ़ा रहे हैं।