Shark Tank India 3: कभी केबल टीवी बेचते थे नए शार्क रोनी स्क्रूवाला, आज हैं 12,800 करोड़ के मालिक

    शार्क टैंक इंडिया के सीजन 3 में एडटेक कंपनी अपग्रेड और फिल्म प्रोड्यूसर कंपनी आरएसवीपी मूवीज के मालिक रोनी स्क्रूवाला की एंट्री हुई है। वह शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 के नए शार्क हैं।

    Ronnie Screwvala

    Ronnie Screwvala

    शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 बड़ा और बेहतर होता जा रहा है। ये शो अगले साल जनवरी से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगा। इस शो में नए सीज़न के लिए 6 नए शार्क जुड़े हैं। शो में 6 शार्क पीयूष गुप्ता, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, नमिता थापर, अमित जैन और अमन गुप्ता के साथ शार्क टैंक इंडिया सीज़न 3 में शार्क की कुल संख्या 12 हो गई है। रितेश अग्रवाल, वरुण दुआ, दीपिंदर गोयल, अज़हर इकबाल और राधिका गुप्ता के बाद बिजनेस रियलिटी शो में शामिल होने वाले नए शार्क एंटरप्रेन्योर रोनी स्क्रूवाला सबसे अमीर बॉलीवुड प्रोड्यूसर हैं, जिनकी टोटल नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये से ज्यादा है। उनके नाम की घोषणा शनिवार को शार्क टैंक इंडिया के सोशल मीडिया हैंडल पर की गई। 

    साल 1980 की शुरुआत में स्क्रूवाला ने लेज़र ब्रश की स्थापना की, जो देश की सबसे बड़ी टूथब्रश निर्माण कंपनी बन गई। फिर उन्होंने साल 1981 में नेटवर्क नाम की एक केबल टेलीविजन सेवा शुरू की जिसमें उन्होंने मुंबई की ऊंची बिल्डिंग के बेसमेंट में वीडियो मशीनें स्थापित की। इसके बाद 1990 में स्क्रूवाला ने 37,500 रुपये के साथ टीवी प्रोडक्शन कंपनी के रूप में यूटीवी की शुरुआत की। कई सालों बाद कंपनी यूटीवी सॉफ्टवेयर कम्युनिकेशंस बन गई। ये सबसे बड़े मीडिया समूहों में से एक है। इसका सबसे ज्यादा रेवेन्यू फिल्म प्रोडक्शन यूनिट, यूटीवी मोशन पिक्चर्स से आया। फिल्म स्टूडियो ने 'रंग दे बसंती', 'स्वदेस', 'खोसला का घोसला', 'ए वेडनसडे' और 'हैदर' जैसी कई कमर्शियल फिल्मों का प्रबंधन किया।

    साल 2012 में ग्लोबल एंटरटेनमेंट दिग्गज वॉल्ट डिज़नी ने 454 मिलियन से यूटीवी का अधिग्रहण किया और इसे डिज़नी यूटीवी में बदल दिया। रोनी स्क्रूवाला ने अपनी पूरी हिस्सेदारी 23 प्रतिशत बेच दी और दो साल बाद 2014 में कंपनी छोड़ दी और ब्रांड यूटीवी 2022 में बंद हो गया। इन दिनों रोनी स्क्रूवाला एडटेक कंपनी अपग्रेड के को-फाउंडर और चेयरपर्सन में से एक हैं, जिसकी कीमत 2.25 बिलियन डॉलर है। वह एक निजी इक्विटी फर्म यूनीलेज़र वेंचर्स चलाते हैं जिसके माध्यम से वह कई स्टार्टअप में निवेश करते हैं और एक स्पोर्ट्स बिजनेस कंपनी यूएसपोर्ट्स और एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट स्वदेस फाउंडेशन के मालिक हैं।

    साल 2014 में रोनी ने आरएसवीपी मूवीज़ के साथ फिल्म प्रोडक्शन में फिर से एंट्री की, जिसने 'कारवां', 'सोनचिरैया', 'रात अकेली है', 'मर्द को दर्द नहीं होता' और 'द स्काई इज़ पिंक' जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। आरएसवीपी मूवीज़ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विक्की कौशल-स्टारर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' रही है, जिसने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। स्क्रूवाला को एस्क्वायर की 21वीं सदी के 75 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में नामित किया गया है और 2009 में टाइम 100 में भी उन्हें 78वां स्थान दिया गया था, जो दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल है। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, उनकी टोटल नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये है। 

    Tags