शार्क टैंक वाले अश्नीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ने ऑफिस से प्रिंटआउट निकालने पर दी थी सैलरी काटने की धमकी; घर के लिए लाए 10 करोड़ का डाइनिंग टेबल

    एक एम्प्लॉयी ने बताया कि अश्नीर ने कोरोनावायरस को मुद्दा बनाने और दूसरे लोगों को इसके लिए प्रभावित करने का बोलकर डांट लगाई थी...

    शार्क टैंक वाले अश्नीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी ने ऑफिस से प्रिंटआउट निकालने पर दी थी सैलरी काटने की धमकी; घर के लिए लाए 10 करोड़ का डाइनिंग टेबल

    शार्क टैंक इंडिया के जज और भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर इस समय कम्पनी के साथ विवादों को लेकर चर्चा में हैं। भारतपे बोर्ड के साथ टकराव के बाद उन्होंने कम्पनी से रिजाइन कर दिया है। अश्नीर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को कम्पनी ने हेड ऑफ़ कंट्रोल्स की पोजीशन से निकाल दिया था। अब ग्रोवर दंपत्ति के लाइफस्टाइल को लेकर चौंकाने वाली रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। 

    एक नई रिपोर्ट में सामने आया है कि माधुरी को एम्प्लॉयीज का ऑफिस से प्रिंटआउट निकालना बिलकुल पसंद नहीं था। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, माधुरी ने एक बार एक कलीग को ऑफिस से प्रिंटआउट निकालने पर सैलरी काट लेने की बात कही थी। इतना ही नहीं, वो इस बात पर भी लोगों पर खफा हो चुकी थीं कि ऑफिस में इतनी कॉफ़ी खप जाती है। 

    इस रिपोर्ट में भारतपे के को-फाउंडर शाश्वत नकरानी और चीफ एग्जीक्यूटिव सुनील समीर ने अश्नीर से इस बारे में बात भी के थी और उनसे कहा था कि माधुरी की जगह किसी और को हायर कर लें। हालांकि, अश्नीर ने इस पोजीशन के लिए आए सभी कैंडिडेट्स को रिजेक्ट कर दिया और, कम्पनी से जुड़े एक व्यक्ति के मुताबिक़, ये पोस्ट आजतक खाली है। लेकिन अपने निजी जीवन में माधुरी और अश्नीर खर्चे को लेकर इतना सोचने वाले नहीं थे। 

    उन्होंने अपना घर अपग्रेड कर के किराए पर एक पेंटहाउस लिया था और एक दूसरी लग्ज़री प्रॉपर्टी की भी रेनोवेशन करवाई थी। अश्नीर ने एक पोर्शे कार भी खरीदी थी। और वो कम्पनी में कई लोगों को बाते करते थे कि उन्होंने डाइनिंग रूम की टेबल के लिए 130,000 डॉलर (लगभग 9।93 करोड़ रूपए) खर्च किए थे। 

    सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि कोरोनावायरस को लेकर अश्नीर का रवैया बहुत उदासीन था। एक एम्प्लॉयी ने बताया कि ऑफिस में मास्क पहनना प्रोमोट नहीं किया जाता था और कम्पनी के 70 के लगभग एम्प्लॉयीज में से कुछ ही लोग मास्क पहनते थे। 

    इस एम्प्लॉयी ने बताया कि अश्नीर ने कोरोनावायरस को मुद्दा बनाने और एम्प्लॉयीज को प्रभावित करने के लिए उसे डांट लगाईं थी। इसके कुछ ही दिन बाद उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया था।

    Tags