Animal: पापा ऋषि कपूर को याद करके इमोशनल हुए रणबीर कपूर, बोले- 'काश मैं अपने पापा से...'
एनिमल की प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर ने बताया, कैसे थे उनके अपने पिता ऋषि कपूर संग रिश्ते
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इससे पहले एक्टर जबरदस्त तरीके से अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म बाप और बेटे के रिश्ते को दर्शाता है। फिल्म में रणबीर कपूर बेटे बने हैं और अनिल कपूर उनके पापा। हाल ही में अब रणबीर कपूर ने अपने असली पापा ऋषि कपूर संग अपने रिश्तों पर बात की है। उन्हें एक बात का आजतक अफसोस भी है और वो ये कि उनके अपने पापा से दोस्ताना रिश्ते नहीं थे।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए कहा, ''वो हर जगह ट्रेवल करते थे इसलिए हमारे बीच वास्तव में कोई दोस्ताना रिश्ता नहीं था। हम सिर्फ बैठ कर बातें नहीं कर सकते थे, और मुझे वाकई में अपने जीवन में इस बात का अफसोस है। काश मैं अपने पापा से दोस्ती कर पाता। काश मैं उनके साथ और ज्यादा बातें शेयर कर पाता, ये एक अफसोस है जिसके साथ मैं हमेशा रहता हूं। मैं उनका सम्मान करता था लेकिन हम कभी फ्रेंडली नहीं थे। लेकिन मुझे खुशी है कि मुझे प्यार करने के लिए एक बेटी है। जब भगवान कुछ छीनता है तो कुछ लौटाता भी है।"
वैसे ऋषि कपूर ने भी अपने बेटे संग रिश्ते पर बात की थी। साल 2020 में अपनी मृत्यु से कुछ साल पहले, ऋषि ने कहा था कि जब रणबीर ने पारिवारिक घर छोड़कर अपनी तब की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ के साथ रहने का फैसला किया तो उन्होंने और उनकी पत्नी नीतू कपूर ने इसे बहुत बुरी तरह से लिया। ऋषि ने मुंबई मिरर से कहा था, ''वो एक अच्छा बेटा है, वो मेरी बात सुनता है लेकिन मैं उसके करियर में दखल नहीं देता क्योंकि मेरा करियर मेरा है और उसका उसका है। मैं जानता हूं कि मैंने रणबीर के साथ अपने रिश्ते को खराब कर लिया है, भले ही मेरी पत्नी मुझे बताती रही कि मैं क्या कर रहा हूं। इसे बदलने में अब बहुत देर हो चुकी है; हम दोनों ही बदलाव के साथ तालमेल नहीं बैठा पाएंगे।''