इन 5 बेवकूफियों के चलते हुआ है हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक, अब जाकर लगी फैंस को भनक

    हनी सिंह और शालिनी तलवार के डाइवोर्स पर मोहर लगाने से पहले कोर्ट ने हनी सिंह से आखिरी बार पूछा कि क्या वह अपनी शादी को एक और मौका देना चाहते हैं और अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं। 

    इन 5 बेवकूफियों के चलते हुआ है हनी सिंह और शालिनी तलवार का तलाक, अब जाकर लगी फैंस को भनक

    दिल्ली की एक कोर्ट ने सिंगर और रैपर हनी सिंह और शालिनी तलवार को तलाक दे दिया। फैमिली कोर्ट के सीनियर जज परमजीत सिंह ने मामले में फाइल दूसरे प्रस्ताव को परमिशन दे दी। दोनों का कोर्ट केस लगभग ढाई साल तक चला। दोनों के डाइवोर्स पर मोहर लगाने से पहले कोर्ट ने हनी सिंह से आखिरी बार पूछा कि क्या वह अपनी शादी को एक और मौका देना चाहते हैं और अपनी पत्नी के साथ रहने की कोशिश करना चाहते हैं। सिंगर ने जज के क्वेश्चन पर जवाब दिया कि अब वह एक दूसरे के साथ रहने का कोई और मौका नहीं देना चाहते है। मेटलॉ ऑफिस के पार्टनर ईशान मुखर्जी, लॉयर अमृता चटर्जी और जसपाल सिंह के साथ हनी सिंह की ओर से पेश हुए। वहीं, शालिनी तलवार की ओर से वकील विवेक सिंह पेश हुए। आइये नजर डालते हैं इनके डायवोर्स के पांच बेसिक कारणों पर-

    1) शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और कहा कि वह अक्सर कई महिलाओं के साथ कैज़ुअल सेक्स करता था।

    2) शालिनी तलवार में हनी सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी शादी की रिंग नहीं पहनता था। वह अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट करने के लिए उसे बेरहमी से पीटता था।

     3) अदालती कार्यवाही में शालिनी ने दावा किया कि हनी सिंह ने पिछले कई सालों में उसे कई बार पीटा। इतना ही नहीं हनी सिंह उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देता था।

    4) शालिनी ने अपनी पिटीशन में बताया कि पिछले 10 सालों में हनी ने उन्हें फिजिकल एक्सप्लोइट किया है। उन्होंने कोर्ट से डोमेस्टिक वायलेंस प्रोटेक्शन एक्ट 2005 के तहत आदेश जारी करने के लिए रिक्वेस्ट की है।

     5) शालिनी ने कोर्ट घरेलू हिंसा करने के लिए अंतरिम मुआवजे के रूप में कोर्ट से 10 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग की है।

    Tags