झगड़ा 2 गाने में जमकर रोमांस करते दिखे खेसारी लाल यादव, हीरोइन को पकड़कर लिया चुम्मा

    झगड़ा 2 गाने में जमकर रोमांस करते दिखे खेसारी लाल यादव, हीरोइन को पकड़कर लिया चुम्मा

    खेसारी लाल यादव ने रोमांस के साथ शुरू किया नया साल, देखकर लज्जा जाएगी ऑडियंस

    झगड़ा 2 गाने में जमकर रोमांस करते दिखे खेसारी लाल यादव, हीरोइन को पकड़कर लिया चुम्मा

    खेसारी लाल यादव ने पिछले साल यूट्यूब पर खूब राज किया। उनके काफी गाने ट्रेंडिंग मे रहे। यहां तक कि यूट्यूब की टॉप 10 गानों की लिस्ट में खेसारी लाल यादव के भी दो गाने थे। उनके लिए ये एक बड़ी एचीवमेंट थी। इसलिए साल 2023 की शुरुआत में भी खेसारी ने अपने एंटरटेनमेंट से धमाका करना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते ही उनके गाने आना शुरू हो गए थे और इस हफ्ते की शुरुआत में खसारी ने झगड़ा 2.0 नाम का गाना रिलीज कर दिया है। गाने का नाम भले ही झगड़ा है लेकिन खेसारी लाल यादव ने तो यहां रोमांस करने का एक मौका नहीं छोड़ा है।

    गाने की शुरुआत में ही खेसारी क्वीन शालिनी के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि वो आगे गाने में शर्टलेस भी हो जाते हैं। खेसारी का गाने में फुल स्वैग दिख रहा है। वहीं शालिनी भी कम अदाएं नहीं दिखा रही हैं। गाना रिलीज होने के बाद तीन घंटे के अंदर ही इसे 6 लाख लोगों ने देख लिया। अभी इसका आंकड़ा बढ़ ही रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि गाना 24 घंटों में एक मिलियन व्यूज पार कर लेगा।

    खेसारी के लिए पिछला साल भले ही प्रोफेशनल तौर पर अच्छा रहा हो लेकिन फिर उनकी जिदंगी में काफी उथल पुथल हुई। उन्हें काफी इमोशनल ट्रॉमा से होकर गुजरना पड़ा था। पिछला साल उनके और उनके परिवार के लिए बुरा दौर था। क्योंकि कुछ लोगों ने खेसारी को धमकियां दी और उनके परिवार पर कीचड़ उछाला। उनकी बेटी की गलत फोटो बनाकर इंटरनेट पर डाल दी थी। खेसारी इस कदर हार गए थे कि वो इंडस्ट्री छोड़ने की बात करने लगे थे लेकिन फैंस ने जमकर सपोर्ट किया और उनके गाने जमकर ट्रेंड करवाए। इसलिए तो नए साल में खेसारी जमकर दहाड़ना शुरू हो गए हैं और इस साल भी वो खूब गाने रिलीज करेंगे।

    Tags