प्रियंका चोपड़ा ने बिना पैसे भरे वापस लिया ट्विटर का ब्लू टिक, मजेदार ट्वीट में दी जानकारी
प्रियंका चोपड़ा को खुद नहीं पता कैसे उन्हें उनका ट्विटर का ब्लू टिक वापस मिल गया, पढ़िए एक्ट्रेस का ये मजेदार ट्वीट
Priyanka Chopra Iran protest
ट्विटर पर से तमाम स्टार्स के ब्लू टिक 21 अप्रैल से गायब हो गए थे। एलन मस्क ने कहा है कि ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए अब पैसे भरने होंगे। कुछ स्टार्स के टिक बचे थे लेकिन कुछ के उड़ गए। अमिताभ बच्चन ने तो ट्वीट कर इलाहाबादी स्टाइल में कहा कि अब तो पैसे भी कर दिए हैं फिर भी ब्लू टिक नहीं मिला। जबकि वहीं प्रियंका चोपड़ा ने तो ब्लू टिक के लिए पैसे भी नहीं दिए। फिर भी उनका ब्लू टिक वापस आ गया। इस पर मजेदार ट्वीट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ''वाह! पता नहीं ब्लू टिक कैसे वापस आ गया। मैं फिर से प्रियंका बन गई।''
ट्विटर पर ब्लू टिक हटने के बाद देखा गया था कि साउथ के तमाम एक्टर्स थे जिनका ब्लू टिक नहीं उड़ा था। जबकि बॉलीवुड में भी कई सितारे थे जिनका ये टिक बरकरार था।
बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो ये काफी मजेदार है कि उन्हें भी नहीं पता कि उनका ब्लू टिक कैसे वापस आ गया। वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी वेब सीरीज सिटाडेल की जमकर प्रमोशन कर रही हैं। इसके लिए वो इंडिया भी आई थीं। उन्हें अंबानी के एक कल्चरल इवेंट में देखा गया था। वो अपने पति निक जोनस और बेटी मालती के साथ आई थीं। प्रियंका चोपड़ा की ये वेब सीरीज 28 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है।
प्रियंका के पास इसके अलावा भी कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट हैं। एक्ट्रेस काउबॉय निंजा वाइकिंग्स और लव अगेन नाम की हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी। इसके अलावा एक्ट्रेस बॉलीवुड में फिल्म जी ले जरा में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी नजर आएंगी। फिल्म को फरहान अख्तर डायरेक्टर करेंगे और ये एक रोड ट्रिप पर आधारित फिल्म होगी। हालांकि इस पर अभी काम शुरू नहीं हो पाया है।