विराट कोहली ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में अपने 100वें टेस्ट को बनाया यादगार; Thaggedhele अंदाज़ में दाढ़ी पे हाथ फिराकर मनाया भारत की जीत का जश्न

    अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली एक बार फिर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का स्टाइल मारते नज़र आए, पहले वो फिल्म का डांस स्टेप भी कर चुके हैं...

    विराट कोहली ने ‘पुष्पा’ स्टाइल में अपने 100वें टेस्ट को बनाया यादगार; Thaggedhele अंदाज़ में दाढ़ी पे हाथ फिराकर मनाया भारत की जीत का जश्न

    अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने ऐसा भौकाल बनाया है कि लोगों की आम ज़िन्दगी में भी इस फिल्म के डायलॉग और मोमेंट घुस आए हैं। क्रिकेट में तो इस फिल्म के कई टशन भरे मोमेंट जैसे सेलेब्रेशन का ट्रेंड बन गए हैं। और आज सोशल मीडिया पर बवाल तब हो गया जब भारतीय क्रिकेटर, विराट कोहली ने श्रीलंका से टेस्ट मैच के दौरान फिल्म ‘पुष्पा’ से अल्लू अर्जुन का दाढ़ी पर हाथ फिराने वाला मोमेंट रीक्रिएट कर डाला। 

    Thaggedhele या फिर ‘मैं झुकेगा नहीं’ डायलॉग के साथ जब अल्लू ने स्क्रीन पर ये मोमेंट किया था तब थिएटर्स में सीटियों और तालियों की बौछार हो गई थी। लेकिन अब तमाम क्रिकेटर्स इस टशन भरे स्टाइल को ग्राउंड में यूज़ करने लगे हैं। किंग कोहली ने भी आज जब पंजाब के मोहाली में चल रहे टेस्ट मैच में ये स्टेप किया तो ग्राउंड में मौजूद जनता ने खूब हल्ला काटा। 

    वैसे बता दें, ये पहली बार नहीं है जब कोहली ने ‘पुष्पा’ का कोई मोमेंट क्रिकेट फील्ड पर रीक्रिएट किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट ने भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे वन्दे मुकाबले में एक मुश्किल कैच पकड़ने के बाद, ‘पुष्पा’ के गाने सृवाल्ली का हुकस्टेप भी किया था। वही हुकस्टेप, जिसे अपना एक उचका हुआ कंधा लेकर फिल्म में अल्लू का किरदार करता है। 

    पांच भाषाओं में बनी ‘पुष्पा’ ने सिर्फ हिंदी में ही 100 करोड़ से ज्यादा की बॉक्स-ऑफिस कमाई जुटाई थी। फिल्म से अल्लू अर्जुन का एक-एक स्टाइल अपने आप में टशन दिखाने की एक अदा बन गया है। 

    विराट की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी में चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट ने अच्छी शुरुआत की थी और उनके स्ट्रोकप्ले में कॉन्फिडेंस नज़र आ रहा था। उन्हें एक अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसे वो एक बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पाए और 76 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हो गए। 

    हालांकि भारत ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 574 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया, जिसका पीछा श्रीलंकाई टीम दोनों पारियां खर्च करने के बाद भी नहीं कर पाई। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहले टेस्ट मैच पारी और 222 रनों से जीत लिया।

    Tags