Koffee with Karan 8: काजोल और रानी मुखर्जी 16 साल बाद करेंगी वापसी, करण जौहर ने की है मजेदार प्लानिंग

    करण जौहर की ये दोनों गेस्ट करीब 16 साल पहले शाहरुख खान के साथ सीजन 2 में नजर आईं थीं और अब ये कॉफी विद करण सीजन 8 में वापसी कर रही हैं।

    Koffee with Karan 8: काजोल और रानी मुखर्जी 16 साल बाद करेंगी वापसी, करण जौहर ने की है मजेदार प्लानिंग

    कॉफी विद करण का सीजन 8 इस हफ्ते 26 अक्तूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू हो रहा है। शो के पहले एपिसोड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण नजर आने वाले हैं, जिसका प्रोमो भी पहले ही लीक हो गया था और उसके बाद इसे ऑफिशियली शेयर किया गया था। रणवीर और दीपिका के भी इस शो में कई राज खुलते नजर आएंगे, जैसे कि करण जौहर प्रोमो में पूछते नजर आ रहे हैं कि दोनों ने सीक्रेट सगाई कर ली थी। इस पर रणवीर कहते हैं कि उन्होंने साल 2015 में ही दीपिका पादुकोण को प्रपोज कर दिया था।

    अब तक शो में आने के लिए कई नाम आ चुके हैं। लेटेस्ट नाम काजोल और रानी मुखर्जी का आ रहा है। दोनों करीब 16 साल बाद इस शो पर वापसी करेंगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''काजोल और रानी मुखर्जी ने एक साथ एक एपिसोड शूट करने के लिए हामी भर दी है। इंडस्ट्री के दो दूर की कजन सिस्टर्स आखिरी बार 2007 में शाहरुख खान के साथ एक साथ दिखाई दी थीं। ये पहली बार है जब वो सीजन 2 के बाद KWK में एक साथ दिखाई देंगी। करण ने दोनों के लिए बहुत सारी मजेदार चीजें प्लान की हैं।''

    शाहरुख खान के बारे में बात करें तो उन्हें इस सीजन सुहाना खान के साथ लाने की प्लानिंग की जा रही थी लेकिन अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक वो बिजी शेड्यूल से टाइम नहीं निकाल पाए हैं। ऐसे में खबर है कि सुहाना खान जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर के साथ कॉफी विद करण में आएंगी। दोनों फिल्म द आर्चीज से डेब्यू कर रही हैं और वो यहां फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ सकती हैं।

    इनके अलावा करीना कपूर खान और आलिया भट्ट, रोहित शेट्टी और अजय देवगन से लेकर सनी देओल और बॉबी देओल तक के नाम सामने आ चुके हैं। इस बार करण जौहर काफी सरप्राइज देने वाले हैं। उन्होंने पहले ही कहा है कि इस बार वो कुछ अलग जरूर करेंगे।

    Tags