KKK 13: शिव ठाकरे से पंगा लेना पाखी उर्फ़ ऐश्वर्या शर्मा को पड़ा भारी, जमकर हो रही है ट्रोल

    खतरों के खिलाड़ी 13 के लेटेस्ट प्रोमो में शिव ठाकरे पर निशाना साधने के लिए ऐश्वर्या शर्मा को ट्रोल किया जा रहा है।

    Aishwarya Sharma and Shiv Thakare

    Aishwarya Sharma and Shiv Thakare

    रोहित शेट्टी के रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में चैलेंजर्स वीक में खतरों के साथ ही जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फैसल शेख और दिव्यांका त्रिपाठी के बाद हिना खान शो में चैलेंजर बनकर आएंगी। नए प्रोमो में हिना खान कंटेस्टेंट के बीच एक क्विज आयोजित करेगी जिसमें ऐश्वर्या शर्मा और शिव ठाकरे के बीच कुछ तनाव देखा जाएगा। जैसे ही प्रोमो वायरल हुआ नेटिजंस ने 'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर-अप को निशाना बनाने के लिए ऐश्वर्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

    प्रोमो में हिना खान 'खतरों के खिलाड़ी 13' के कंटेस्टेंट के बारे में कुछ नेगेटिव बातें बता रही हैं और सभी को पता लगाना है कि उनके बीच किसने ये बातें कही हैं। हम वायरल वीडियो में देख रहे हैं कि अरिजीत तनेजा ने ऐश्वर्या शर्मा को सबकी आलोचना करने और उन्हें 'बदतमीज़' टैग देने के लिए कहा है। इसके बाद हम ऐश्वर्या को शिव ठाकरे के लिए लिखते हुए देखते हैं कि उन्होंने पहले सोचा था कि वह एक होनहार कंटेस्टेंट हैं लेकिन वह कुछ खास नहीं निकले। इस पर 'बिग बॉस 16' के फर्स्ट रनर-अप ने उन्हें बताया कि यह 'खतरों के खिलाड़ी 13' है जिसमें लोगों को अपने स्टंट पर ध्यान देना चाहिए। 'गुम है किसी के प्यार में' की एक्ट्रेस ने उनसे कहा कि अगर वह अपने स्टंट पर ध्यान देना शुरू कर दें तो बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसपर उनकी दोस्त अर्चना गौतम और नायरा बनर्जी हंसते हुए नजर आ रही हैं। प्रोमो देखें। 

    शिव ठाकरे को निशाना बनाने के लिए कई नेटिजंस ऐश्वर्या शर्मा को खूब ट्रोल कर रहे हैं। एक फैन ने कहा, 'शिव से गलत पंगा ले रही है.... शायद शिव के फैंस को भूल गई.... याद दिलाना पड़ेगा।'एक अन्य यूजर ने कहा, 'ऐश्वर्या मैडम आप अपने स्टंट पर फोकस करो जो हर बार हारती है या 2 मौके भी मिलते हैं।'एक नेटिजन ने कहा, 'भले ही उन्होंने महारत हासिल की हो या नहीं, कम से कम शिव ने कई तरह के स्टंट करके अपना टैलेंट साबित किया है, जो कि इस शो के बारे में है।'एक यूजर ने कहा, 'ऐश्वर्या का ज्यादा हो रहा है शिव फैंस फाड़ देंगे इसको।'एक नेटीजन ने कहा, 'ऐश्वर्या इतनी चिड़चिड़ी है कि मैं उससे नफरत करता हूं। लगता है इसी बिग बॉस में भी इसको बचाता रहेगा।'

    इस बीच ऐश्वर्या शर्मा को 'खतरों के खिलाड़ी 13' के मेकर्स की तरफ से सपोर्ट दिए जाने को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ वक्त पहले भी ट्विटर पर 'स्क्रिप्टेड शो केकेके13' ट्रेंड कर रहा था। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस और उनके एक्टर-पति नील भट्ट को 'बिग बॉस 17' के लिए अप्रोच किया गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या शर्मा टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाकर फैंस का दिल जीत चुकी हैं। 

    Tags