Koffee with Karan 8 Promo: करण जौहर ने रानी मुखर्जी को किया था एब्यूज? सुनकर चौंकी काजोल

    कॉफी विद करण सीजन 8 के नए एपिसोड में दस्तक देंगी काजोल और रानी मुखर्जी, प्रोमो में जानने को मिली ये दिलचस्प बातें...

    Koffee with Karan 8 Promo: करण जौहर ने रानी मुखर्जी को किया था एब्यूज? सुनकर चौंकी काजोल

    करण जौहर का शो कॉफी विद करण का सीजन 8 दर्शकों को पसंद आ रहा है। इस बार भी करण जौहर बॉलीवुड सेलेब्स से गॉसिप निकलवाने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं। हालांकि बीच बीच में उनके भी राज खुले हैं। अब इस सीजन का एक और नया प्रोमो आ गया है जिसमें रानी मुखर्जी और काजोल नजर आ रही हैं। दोनों ने साथ में करण जौहर के शो पर एंट्री ली है। 

    प्रोमो में रानी मुखर्जी करण जौहर को एब्यूसिव कहती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि एक बार करण जौहर ने उनसे खाना छीन लिया था और हिट भी किया था। इस पर काजोल चौंककर करण जौहर को एब्यूसिव कहती हैं। हालांकि करण जौहर कहते हैं कि उन्होंने रानी मुखर्जी को हिट नहीं किया।

    करण ने अपना भी एक किस्सा सुनाया जिसमें वो कहते हैं कि जब उन्होंने फिल्म कुछ कुछ होता है का सेट लगाया था। तब उनके पिता यश जौहर महबूब स्टूडियो के बाहर सड़क पर आकर बात कर रहे थे। संजय दत्त बाहर खड़े थे और उन्होंने उनसे पूछा कि वो ऐसे बाहर क्या कर रहे हैं तो यश जौहर ने कहा, ''मेरे बेटे ने सेट लगाया है। मैं रोड पर आ गया हूं।''

    इसी प्रोमो में एक सेक्शन के दौरान करण जौहर काजोल से पूछते हैं कि उनकी कौन सी फिल्म में रानी मुखर्जी की स्पेशल अपीयरेंस थी। काजोल इसका जवाब नहीं दे पातीं और करण जौहर हैरान हो जाते हैं। फिर करण जौहर खुद इसका सही जवाब भी देते हैं और कहते हैं कि वो फिल्म कभी खुशी कभी गम थी। लेकिन काजोल को यकीन ही नहीं आता है।

    वैसे आने एपिसोड्स में अभी काजोल के पति और एक्टर अजय देवगन रोहित शेट्टी के साथ आएंगे। दोनों सिंघम अगेन फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म के बारे में भी कुछ दिलचस्प अपडेट्स यहां से जानने को मिल सकती है। 

    Tags