KWK 8: सैफ अली खान को शर्मिला टैगोर अभी भी लगाती हैं फटकार, मां ने करण जौहर के सामने खोले कई राज
शर्मिला टैगोर और सैफ अली खान करण जौहर के शो में करने वाले हैं जमकर मस्ती, देखिए नया बिंदास प्रोमो
करण जौहर का शो कॉफी विद करण सीजन 8 लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। हर हफ्ते करण जौहर अपने काउच पर दो गेस्ट को लेकर आते हैं। बीते एपिसोड में रोहित शेट्टी और अजय देवगन आए थे। नए एपिसोड का प्रोमो भी आ गया है। इस बार शो में सैफ अली खान और उनकी मां और गुजरे जमाने की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर नजर आने वाले हैं।
मां बेटे की ये जोड़ी ब्लैक आउटफिट में नजर आई है। दोनों काफी शाही अंदाज में एंट्री लेते हुए करण के शो पर आते हैं। करण जौहर ने ही शर्मिला टैगोर को अपने शो पर लाने के लिए राजी किया था। शर्मिला टैगौर और करण जौहर दोनों ही मिलकर प्रोमो में सैफ अली खान की टांग खींचते नजर आ रही हैं।
करण जौहर शर्मिला से पूछते हैं कि उन्होंने आखिरी बार सैफ को कब फटकार लगाई थी। एक्ट्रेस तुरंत जवाब देती हैं कि उन्होंने दो मिनट पहले ही फटकार लगाई है। इसके अलावा करण जौहर सैफ से यूनिवर्सिटी का सवाल करते हैं तो शर्मिला उनके किस्से सुनाने लगती हैं। इसी तरह सैफ की खूब खिंचाई होती है तो सैफ भी कहते हैं कि उन्हें उनका अलग शो चाहिए। क्योंकि उनकी यहां पर खूब क्लास लग रही थी और राज खुल रहे थे।
ये एपिसोड आप आने वाले गुरुवार को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे। लोग इस प्रोमो को देखने के बाद शर्मिला टैगोर की तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ये एपिसोड बड़ा फनी होने वाला है।
करण जौहर ये शो इस बार भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लेकर आए हैं। उन्होंने ओटीटी पर अपने शो को पिछले ही साल शिफ्ट किया है। इससे पहले ये शो टीवी पर आता था। करण जौहर इस बार भी हमेशा की तरह बॉलीवुड स्टार्स को बुलाकर उनके राज निकलवा रहे हैं। उनकी बातें बता रहे हैं जो किसी को नहीं पता होती हैं।