कुषा कपिला ने अपने तलाक वाले मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी, अब एक्स हस्बैंड जोरावर के लिए कही ये बातें

    कुषा कपिला ने पति से अलग होने को लेकर कह दी ये बड़ी बातें 

    कुषा कपिला ने अपने तलाक वाले मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी, अब एक्स हस्बैंड जोरावर के लिए कही ये बातें

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कुषा कपिला पति जोरावर अहलुवालिया से अलग होने के बाद लगातार खबरों में बनी हुई हैं। कोई उन पर सक्सेस मिलने के बाद पति को छोड़ देने का आरोप लगा रहा है। तो कोई उन्हें मतलबी बता रहा है। इस बीच इन्फ्लुएंसर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के कॉमेंट्स सेक्शन को भी ऑफ कर लिया था। लेकिन उन्हें ट्रोल करने वाले रुक नहीं रहे थे। ऐसे में उन्होंने अब खुद सामने आ कर अपनी सफाई पेश कई है।

    कुषा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में पोस्ट शेयर किये है। उन्होंने ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब दिया है। कुषा ने लिखा-’यह टॉपिक मेरे लिए ऑफिशियली खत्म हो गया है। मैंने न तो किसी को बयान दिया है और न ही कभी दूंगी। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है इसलिए कोई भी कहानी बेकार नहीं है। हो गया अब।’

    उन्होंने आगे लिखा, ‘इसके अलावा, मैंने पिछले दो हफ्तों में अनगिनत प्रोफाइलों को ब्लॉक कर दिया है, बातें कम कर दी है, कमेंट्स को बंद कर दिया है और उम्मीद है कि हम इसके अंतिम छोर पर हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने उनमें से कितने को नहीं देखा है। आपने तर्क और बहुत गरिमा के साथ इन नालायक, बेहुदा मच्छरों से लड़ाई की है। यह बेकार है कि आपको ऐसा करना होगा लेकिन मैं वादा करती हूं कि मैं अपनी फीड को धीरे-धीरे, लेकिन लगातार साफ कर रही हूं।’
    बता दें, कुषा और जोरावर ने एक दूसरे को कुछ सालों तक डेट करने के बाद साल 2017 में शादी कर ली थी। शादी के बाद दोनों के बीच सब कुछ ठीक ही था। दोनों साथ में वीडियोज बनाते थे जो खूब वायरल हुए। लेकिन अचानक से इनके तलाक वाले फैसले ने सभी को हैरान कर दिया। दोनों अब अलग रह रहे हैं और जिंदगी में आगे बढ़ रहे हैं।

    Tags