मलाइका अरोड़ा ने गलत हिंदी लिख कर फैंस को दी दिवाली की बधाई, अब ट्रोल हो रही हैं एक्ट्रेस

    सोशल मीडिया पर मलाइका ने अपनी फैमिली के साथ एक पिक्चर पोस्ट की जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। मलाइका ने कैप्शन में लिखा 'शूभ दीपावली' लिखा है। गलत हिंदी के चलते मलाइका ट्रोल्स के निशान आने पर आ गई है।

    मलाइका अरोड़ा ने गलत हिंदी लिख कर फैंस को दी दिवाली की बधाई, अब ट्रोल हो रही हैं एक्ट्रेस

    पूरा सोशल मीडिया दिवाली के पटाखों की आवाज और लाइटिंग से भरा हुआ है। सभी लोग एक दूसरे को सोशल मीडिया पर एक दूसरे को दिवाली की विशेज दे रहे हैं और अपनी और अपने परिवार की पिक्चर्स शेयर कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी इस मौके पर अपनी फैमिली के साथ एक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की। सोशल मीडिया पर मलाइका ने अपनी फैमिली के साथ एक पिक्चर पोस्ट की जिसमें वह ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। मलाइका ने कैप्शन में लिखा 'शूभ दीपावली' लिखा है। गलत हिंदी के चलते मलाइका ट्रोल्स के निशान आने पर आ गई है।

    कैप्शन में मलाइका ने 'शुभ दीपावली' की जगह 'शूभ दीपावली' लिखा जिसके चलते वह ट्रोल्स के हत्थे चढ़ चुकी हैं। किसी ने उनकी पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए यूजर्स ने लिखा कि 'शूभ दीपावली' नहीं 'शुभ दीपावली' होता है स्पेलिंग करेक्ट कर लीजिए। तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपने शुभ में मात्रा गलत लगाई हैं। हैप्पी दीपावली मलाइका जी। वहीं कुछ यूज़र ने इस पर अर्जुन कपूर का लाइक मिस किया उन्होंने कहा कि जब तक अर्जुन कपूर के लाइक नहीं करेंगे तब तक मजा नहीं आएगा। वहीं कुछ यूजर्स ने उनकी पिक्चर पर पॉजिटिव कमेंट देते हुए सिर्फ लाइक और इमोजी पोस्ट की।

    आपको बता दें कि मलाइका और अर्जुन के ब्रेक अप के बाद भी दोनों को कई बार साथ में स्पॉट किया जा चुके है। जिसके चलते फैंस कयास लगाया जा रहा हैं कि अर्जुन, मलाइका की पिक्चर पर लाइक या कमेंट करेंगे। वहीं अर्जुन ने अपनी फैमिली और अपनी ग्रैंड मदर के साथ दिवाली फेस्टिवल को सेलिब्रेट किया। वहीं बात करें मलाइका के वर्किंग प्रोजेक्ट की तो वह इस वक्त वह डांसिग रियालिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज नजर आ रही है। उनके साथ फराह खान और अरशद वारसी भी जज की भूमिका निभा रहें हैं।

    Tags